वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। साउथैम्पटन में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले फाइनल मुकाबला का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। न्यूजीलैंड की टीम अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के लिए इस समय इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, जबकि टीम इंडिया ने भी तीन दिन के कड़े क्वारंटाइन के बाद प्रैक्टिस शुरू कर दी है। इसी बीच, भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने डब्ल्यूटीसी फाइनल को लेकर अपने प्रतिक्रिया दी है। पठान का मानना है कि इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम फेवरेट के तौर पर मैदान पर उतरेगी और उनका पलड़ा भारी रहने वाला है।
स्टार स्पोर्ट्स के शो पर बात करते हुए इरफान ने कहा कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियशिप के फाइनल में कीवी टीम का पलड़ा भारी होगा। पठान ने कहा कि न्यूजीलैंड के जीतने के चांस उनको 55 प्रतिशत दिख रहे हैं, जबकि भारत के 45 प्रतिशत। इरफान ने फाइनल मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज का नाम पूछे जाने पर न्यूजीलैंड कप्तान केन विलियमसन का नाम लिया। सबसे ज्यादा विकेट के सवाल पर इरफान ने कहा कि उनको लगता है कि भारत की तरफ से मोहम्मद शमी और कीवी टीम की ओर से ट्रेंट बोल्ट डब्ल्यूटीसी फाइनल में सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम करेंगे।
इससे पहले पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने भी कहा था कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। उन्होंने बताया था, ‘इस फाइनल मैच में न्यूजीलैंड टीम का पलड़ा भारी रहेगा। भारत को नजरंदाज करना सही नहीं होगा लेकिन इस वक्त 55-45 के अंतर से न्यूजीलैंड थोड़ा आगे है। हालांकि वे टेस्ट रैंकिंग में दूसरे पायदान पर हैं और अपने घर में काफी बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं, लेकिन अगर हम साउथम्प्टन की बात करें तो इंग्लिश कंडीशंस में वे हमसे बेहतर खेलते हैं।