फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में एक बिल्डर ने रविवार को अपने तीन मंजिला मकान में फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने उसके कब्जे से सुसाइड नोट बरामद किया है। मृतक बिल्डर की पहचान नरेश गोयल के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
नरेश के बेटे अंकित गोयल के अनुसार उसके पिता अहीरवाड़ा निवासी तेजपाल यादव व सेक्टर-15 निवासी देवेंद्र गुप्ता की प्रताड़ना से परेशान थे। इसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया है।
अंकित ने बताया कि उसके पिता नरेश गोयल उसे बताते थे कि तेजपाल यादव ने उनके जीवन भर की कमाई को धोखे से हड़प लिया है। तेजपाल यादव ने उसे बहका कर कई जमीनों की एवज में पूरे पैसे ले लिए, लेकिन न जमीन उनके नाम की और ना ही पैसे लौटाए। जब भी उसके पिता तेजपाल से अपने पैसे मांगे थे तो वह उन्हें डराता-धमकाता था।
पुलिस को मृतक की जेब से मिले सुसाइड नोट में तेजपाल यादव व देवेंद्र गुप्ता का नाम लिखा हुआ है। नरेश गोयल ने इन दोनों को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है। बिल्डर नरेश गोयल शनिवार शाम से ही अचानक गायब हो गए थे। सुबह होने पर जब उनका बेटा अपने मकान की तीसरी मंजिल पर टंकी में पानी की जांच करने पहुंचा तो उसने देखा कि एक कमरे का दरवाजा अंदर से बंद है। उसने खिड़की से कमरे के अंदर झांककर देखा तो उसके पिता पंखे से लटके हुए थे। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने अंकित गोयल के बयान पर मुकदमा दर्ज कर शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।