कोरोना महामारी के चलते यूपी सरकार ने स्वीमिंग पूल, स्कूल कॉलेज और जीम खोलने पर पाबंदी लगा रखी है। यूपी सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक हर वह जगह बंद रखी गई है जहां भीड़-भाड़ होती है। इसके बावजूद कुछ जगहों पर कोविड नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। गाजियाबाद में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है।
लोनी बॉर्डर थाने की राहुल गार्डन कॉलोनी में बेहटा गांव निवासी सागर धामा ने निजी भूखंड पर स्विमिंग पूल बनाया हुआ था। जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों युवा व किशोर रोजाना नहाने के लिए जा रहे थे। कोरोना काल में यहां पर पूरे दिन दिन वहां भीड़ एकत्र रहती थी तथा कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका बनी हुई थी। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने आनन-फानन मौके पर पहुंचकर स्वीमिंग पूल पर छापा मारा तो यहां लोग नहाते हुए मिले। पुलिस ने कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाने के आरोप में स्वीमिंग पूल संचालक को गिरफ्तार कर लिया। उसके विरुद्ध पुलिस ने आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।