अजमेर में एक युवक ने जब युवती से उधारी के पैसे मांगने गया तो युवती ने उसे घर में बंद करके अपनी बहन को निर्वस्त्र कर दिया और उधारी के पैसे लौटाने के बजाय बचने के लिए रुपए मांगने लगी। इस परिस्थिती में युवक किसी तरह वहां से भाग निकला और तुरंत पुलिस स्टेशन जाकर युवती के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी। वहीं दूसरी तरफ युवती ने भी युवक के खिलाफ छोटी बहन से दुष्कर्म करने की शिकायत कर दी।
पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आदर्श नगर थानाधिकारी ने बताया कि एक युवक ने थाने में रिपोर्ट दी दर्ज कराई है जिसमें उसने बताया है कि उधारी के रुपए मांगने के लिए जब युवती से तकाजा किया तो उसे घर बुला लिया। युवक पैसे लेने युवती के घर पहुंच गया लेकिन वहां उसे पैसे नहीं मिले बल्कि हुआ कुछ यू कि युवति युवक से और पैसे मांगने लगी। इस बात से युवक ने मना कर दिया फिर युवती ने पैसे के बदले अपनी नाबालिग बहन को निर्वस्त्र कर दिया और कहा कि यदि रुपए नहीं दिए तो वह दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवा देगी।
इसके बाद युवक किसी तरह युवती के घर से बाहर निकला और पुलिस स्टेशन जाकर मामले में शिकायत दर्ज करवाई। युवक ने युवती पर ब्लैकमेल करने सहित अन्य आरोप लगाए। वहीं युवती भी थाने पहुंच गई और उक्त युवक के खिलाफ नाबालिग बहन के साथ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस ने मुकदमें को पोक्सो सहित अन्य कई धाराओं के तहत दर्ज कर लिया है। इस मामले की जांच डीएसपी मुकेश सोनी कर रहे हैं।