फरीदाबाद में एमबीए छात्र कवीश खन्ना की ड्रग्स की ओवरडोज के कारण हुई मौत के बाद नशे का धंधा करने वालों के खिलाफ पुलिस ने अभियान छेड़ा हुआ है। इसी के तहत एसजीएम नगर थाना पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंड़ाफोड़ किया है जो छोटे बच्चों से नशे का धंधा करवाता है।
पुलिस ने एक युवक और तीन बच्चों को पकड़कर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। उनके कब्जे से स्मैक की 10 पुड़िया, शराब की बोतल और नकदी बरामद की है। गिरफ्तार अभियुक्तों को अदालत में पेश किया, जहां से आरोपी युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, जबकि तीन बच्चों को जुवेनाइल कोर्ट में पेश कर जमानत पर छोड़ दिया गया।
एसजीएम नगर थाने में दर्ज मामले के अनुसार थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अन्नू उर्फ अनिल और चुन्नी लाल ने राहुल कॉलोनी में अपना ऑफिस बनाया हुआ है। इस ऑफिस के पास ये दोनों छोटे बच्चों से स्मैक बिकवाते हैं। वहीं पर दीपक उर्फ बिठल अवैध रूप से शराब बेचता है। इस सूचना के बाद पुलिस ने एक टीम बनाई। इसमें पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया।
पुलिस की स्पेशल छापामारी टीम बताए गए निर्धारित स्थान के निकट पहुंच गई। तभी मुखबिर ने दूर से इशारा करके बताया कि गली में नुक्कड़ पर 12-12 साल के दो छोटे बच्चे हैं। वहीं एक अन्य बच्चा भी मौजूद है। ये तीनों बच्चे अन्नू और चुन्नी लाल के लिए स्मैक बेचते हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छापामारी कर तीन बच्चों समेत चार को पकड़ लिया। ऐसे में बच्चों ने अपनी-अपनी जेब से छोटी-छोटी पुड़िया निकालकर गली में फेंक दी। पुलिस ने पुड़ियों को भी जब्त कर लिया है।