छाता पुलिस ने करीब 15 दिन पहले मथुरा से जालंधर जा रही पेट्रोलियम पाइप लाइन में वाल्व लगाकर तेल चुराने में सात को गिरफ्तार किया। इसमें चार की तलाश की जा रही है। इनसे तेल चोरी में प्रयुक्त उपकरण, वाहन, तेल व नकदी बरामद हुए हैं।
एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि 17 मई की रात छाता के गांव रनवारी के जंगल में होकर रिफाइनरी मथुरा से जालंधर तेल पाइप लाइन से वाल्व लगाकर तेल चोरी की गई थी। इसके खुलासे के लिये तभी से कई टीमें लगी थीं। लोकल इंटेलीजेंस, सर्विलांस की मदद से प्रभारी निरीक्षक छाता रवि त्यागी स्वॉट, एसओजी, सर्विलांस टीम ने गुरुवार रात करीब 12 बजे सूचना पर रनवारी गांव के जंगल से घेराबंदी कर सात लोगों को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में पकड़े लोगों ने अपने नाम दलवीर चौधरी निवासी पुष्पांजलि द्वारिका, रिफाइनरी, गुड्डा चौधरी निवासी शांतिनगर, दामोदरपुरा, सदर, राजेश चौधरी निवासी तहसील के पास किरावली, अछनेरा, आगरा, भोला उर्फ विपिन निवासी मढ़ी, राया, मोंटू निवासी अंबेडकर मूर्ति के पास औरंगाबाद, सदर, भूषण उर्फ बृज भूषण,आनंद निवासीगण रनवारी, छाता बताया। पुलिस ने इनके कब्जे से तेल चोरी के उपकरण, नकदी आदि बरामद कर चालान किया।
तीन दिन की थी तेल चोरी
छाता पुलिस के अनुसार पकड़े गये लोगों ने मथुरा-जालंधर पाइप लाइन से 10, 13 व 17 मई की रात के समय पाइप लाइन में वाल्व लगाकर तेल चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।
पहले भी कर चुके हैं तेल चोरी
गिरफ्तार आरोप दलवीर चौधरी, गुड्डा चौधरी पूर्व में भी पेट्रोलियम पाइप लाइन में वाल्व लगाकर चोरी करने के मामले में जेल जा चुका है। भूषण का ट्यूबवेल रनवारी से निकल रही पाइपलाइन के पास ही था। इन्होंने स्थान का चयन कर सभी ने 10 मई की रात पाइपलाइन में ड्रिल कर पेट्रोलियम पदार्थ निकाल लिया, इसके बाद 13 मई को और 17 मई को लाइन से पेट्रोलियम पदार्थ चोरी किया, इस काम में इनका साथ मोंटू व भूषण के लड़के आनंद ने भी दिया था। इन्होंने कुल 11,400 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ चुराया था। ट्रांसपोर्टेशन के लिए दलवीर ने अपने दो टैंकर तथा एक योद्धा पिकअप गाड़ी का प्रयोग किया था। इसमें यह लोग 2000 व 1000 लीटर की दो टंकी रखते थे।
पकड़े गए व्यक्तियों से की गयी बरामदगी
एक हजार लीटर डीजल कीमत 85 हजार 830 रुपये, नकद दो लाख 11 हजार रुपये (चोरी गये डीजल को बेचने से प्राप्त), कार, बाइक, एक योद्धा पिकअप, वेल्डिंग मशीन, एक बंडल केवल (बिजली की), एक वाल्व, दो फावड़े, एक बंडल वेल्डिंग की छड़, चार मोबाइल फोन।
गिरफ्तार करने वाले टीम
प्रभारी निरीक्षक छाता रवि त्यागी, प्रभारी निरीक्षक स्वाट अनुज कुमार, प्रभारी निरीक्षक सर्विलांस जसवीर सिंह, एसओजी प्रभारी धीरज गौतम, एसएसआई छाता सुरेन्द्र कुमार भाटी, उप निरीक्षक रमाकांत मिश्रा, कांस्टेबल यश कुमार, प्रीत कुमार, राहुल बालियान, रिंकू चौधरी, निर्मल कुमार, सर्विलांस कांस्टेबल सुमित कुमार, गोपाल कुमार आदि हैं।
मथुरा-जालंधर पाइप लाइन से रनवारी गांव के समीप से वाल्व लगा कर तेल चोरी की गयी थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर 11 लोगों के गिरोह से सात को गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े लोगों में से कुछ पूर्व में भी तेल चोरी कर चुके हैं। अन्य की पुलिस टीम तलाश कर रही है।