वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अब कुछ दिनों का ही समय शेष है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथैम्पटन में खेले जाने वाले इस फाइनल मुकाबले पर विश्व क्रिकेट की निगाहें टिकी हैं। इंग्लैंड की कंडिशंस को देखते हुए दोनों ही टीमों के पेस अटैक का रोल काफी अहम माना जा रहा है। भारत और न्यूजीलैंड दोनों के पास ही विश्व स्तरीय तेज गेंदबाजों की कोई कमी नहीं है। हालांकि, देखना दिलचस्प होगा कि विराट कोहली फाइनल में किन तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरने का फैसला करते हैं। इसी बीच, भारत के पूर्व क्रिकेटर अजीत आगरकर डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए टीम इंडिया के पेस अटैक को चुना है।
स्टार स्पोर्ट्स के शो पर बात करते हुए अजीत आगरकर ने कहा, ‘तेज गेंदबाज काफी अहम रोल अदा करेंगे और भारत के पास विश्व का बेस्ट अटैक मौजूद है। मुझे लगता है कि पिछले कुछ सालों में यह उनकी सबसे बड़ी ताकत रही है। चाहे वो बुमराह हो, शमी-नंबर वन बॉलर टेस्ट लाइनअप में मेरे हिसाब से और ईशांत शर्मा, वह अपने करियर में खेलने के साथ बेहतर हुए हैं। तो, यह तीनों मेरे हिसाब से स्टार्ट करेंगे और अगर ग्रीन विकेट मिलती है तो चौथे तेज गेंदबाज को भी देख सकते हैं। हम नहीं जानते हैं कि इंग्लैंड की कंडिशंस किस तरह की होगी, लेकिन यह मानते हैं कि इंग्लैंड में ड्यूक गेंद से तेज गेंदबाजों को हमेशा मदद मिलती है।’
इससे पहले पूर्व तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी ने भी डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए बुमराह, ईशांत और शमी को चुना था। बुमराह का प्रदर्शन विदेशी सरजमीं पर काफी शानदार रहा है। वहीं, ईशांत उम्र के बढ़ने के साथ-साथ और भी घातक होते दिखाई दिए हैं। हालांकि, एजिस बाउल में स्पिनरों को भी काफी मदद मिलती है, ऐसे में फाइनल में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा का रोल भी काफी अहम माना जा रहा है।