महाराष्ट्र के ठाणे जिले के बदलापुर में गुरुवार देर रात एक फैक्टरी से गैस लीक होने लगी जिससे हड़कंप मच गया। हालांकि कुछ समय बाद ही दमकल के अधिकारियों ने इस पर काबू पा लिया था। गैस रिसाव की वजह से लोगों को सांस लेने में दिक्कत हुई और कुछ लोगों की तबीयत भी बिगड़ गई।
गैस लीक हुई तो उल्टियां करने लगे लोग
इस दौरान आस पास लोगों की हालत काफी खराब हो गई। कुछ लोगों को उल्टी तक हो गई तो कुछ लोगों का जी मचलने लगा। ये गैस रिसाव एमआईडीसी क्षेत्र में नोबल इंडिया मीडिया प्राइवेट लिमिटेड में हुआ। यह कंपनी एक रिएक्टर में कच्चे तेल के लिए दो रसायनों सल्फ्यूरिक एसिड और बेंजीन हिहाइड्रेड को मिलाती है।
लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे
देर रात हुई घटना के दौरान सामने आए एक वीडियो में यह साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे गैस लीक होने के कारण इलाके में धुआं-सा छा गया है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि लोग इधर-उधर भाग रहे हैं और साथ ही कुछ लोगों को खांसते हुए भी सुना जा सकता है। कई लोगों ने सांस लेने में दिक्कत की शिकायत की।
केमिकल रिएक्शन से तीन किलोमीटर तक फैली गैस
बताया जा रहा है कि कंपनी के ओवरहीटिंग में सल्फर एसिड और बेंजामिन एसिड के केमिकल रिएक्शन हो जाने की वजह से ये गैस आस पास के करीब 3 किलोमीटर के वातावरण में फैलने लगी और लोगो को सांस लेने में तकलीफ का एहसास हुआ। लेकिन समय रहते रात 11:30 तक इस गैस रिसाव की घटना पर नियंत्रण पा लिया गया। गनीमत की बात ये रही कि अभी तक इसमें किसी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नही हैं।