इंडियन मार्केट में कॉम्पैक्ट किफायती कारों की डिमांड हमेशा से रही है। कम कीमत, लो मेंटनेंस और बेहतर माइलेज के चलते लोग ऐसी छोटी कारों को ज्यादा पसंद करते हैं। ग्राहकों की इसी रूची को देखते हुए साउथ कोरियन कंपनी Hyundai अब अपनी नई माइक्रो एसयूवी AX1 (कोडनेम) को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान कई अलग-अलग मौकों पर स्पॉट किया गया है।
कुछ दिनों पहले कंपनी ने अपनी इस माइक्रो एसयूवी का एक टीजर भी जारी किया था, जिसमें इसकी हेडलाइट और लेटलाइट्स देखने को मिली थी। अब इंटरनेट पर इसके प्रोडक्शन वर्जन की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। ये नई छोटी एसयूवी को कंपनी ने अपना पारंपरिक डिजाइन दिया है, जो कि कुछ अन्य मॉडलों में भी देखने को मिलता है।
hyundai ax1
रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस कार को K1 प्लेटफॉर्म पर तैयार करेगी, जिस पर Santro का निर्माण किया गया था। इस कार में 1.2 लीटर की क्षमता का नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया जा सकता है। जो कि कंपनी की मशहूर हैचबैक कार ग्रांड आई10 में भी इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 83 PS की पावर और 115 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया गया है।
जहां तक फीचर्स की बात है तो इस माइक्रो एसयूवी में LED डे टाइम रनिंग लाइट्स, बड़ा ट्च स्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया जाएगा। जिसे एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो से कनेक्ट किया जा सकता है। इसके अलावां वायरलेस चार्जिंग, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री, हाइट एड्जेस्टेबल ड्राइविंग सीट जैसे फीचर्स भी इसमें शामिल किए जा सकते हैं।
ऐसा माना जा रहा है कि इस माइक्रो एसयूवी की लंबाई 3.7 मीटर होगी, तुलना के लिए बता दें कि हुंडई वेन्यू की लंबाई 3995mm है। इसे कंपनी सैंट्रो और ग्रांड आई10 के प्लेटफॉर्म पर तैयार करेगी। हालांकि अभी इस माइक्रो एसयूवी के इंटीरियर के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। जानकारों का मानना है कि इसमें ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस चार्जिंग, पावर फोल्डिंग मिरर, कीलेस एंट्री और रियर व्यू कैमरा जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
क्या होगी कीमत: नई Hyundai AX1 के लॉन्च से पहले इसकी कीमत के बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इसे 4.5 लाख रुपये से लेकर 5 लाख रुपये के बीच लॉन्च कर सकती है। अपने प्राइस सेग्मेंट में यह एसयूवी बेहद किफायती होगी। इस सेग्मेंट में टाटा मोटर्स भी अपनी नई मिनी एसयूवी HBX लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसे बीते ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था।