गुरुग्राम में कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए एमजी रोड के मेगा सिटी मॉल में लगाए गए ड्राइव-थ्रू कैम्प के बाहर लोगों ने हंगामा कर दिया और मॉल के बाहर ही धरने पर बैठ गए। इस हंगामे के चलते टीका लगवाने आए लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम में 18 से 44 साल की उम्र वाले लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए शनिवार को एमजी रोड के मेगा सिटी मॉल में पहला ड्राइव-थ्रू कैम्प लगाया गया है। कैम्प में गाड़ियों के अलावा दुपहिया वाहन और पैदल आए लोग भी टीका लगवाने पहुंचे थे। वैक्सीन लगवाने के लिए केवल गाड़ियों में आए लोगों को ही मॉल में प्रवेश दिया गया, जबकि दुपहिया वाहन और पैदल आए लोगों को बाहर ही रोक दिया गया।
टीकाकरण में भेदभाव का आरोप लगाते हुए नाराज लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया और मॉल के बाहर गेट पर ही धरने पर बैठ गए। सड़क पर बैठकर हंगामा कर रहे लोगों ने गाड़ी वालों को भी अंदर नहीं जाने दिया।
मामले की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने लोगों को समझया, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे। करीब आधे घंटे बाद लोगों के उठने पर दोबारा से टीका लगाने का अभियान शुरू हो पाया।