वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथैम्पटन में खेले जाने वाले इस मैच के लिए तमाम क्रिकेट फैन्स में काफी उत्सुकता है। इंग्लैंड में होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल में भारतीय टीम की जीत काफी हद तक गेंदबाजों के प्रदर्शन पर निर्भर करेगी। एजिस बाउल के मैदान पर स्पिन गेंदबाज काफी कारगर साबित होते हैं ऐसे में फास्ट बॉलरों के साथ रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा पर भी बड़ी जिम्मेदारी होगी। आइए एक नजर डालते हैं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों पर..
रविचंद्रन अश्विन नंबर वन
देश हो या विदेश रविचंद्रन अश्विन अपनी चतुर गेंदबाजी से बल्लेबाज को फंसाने में अक्सर की कामयाब रहते हैं। अश्विन का जादू वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में जमकर चला है और इस टूर्नामेंट में अबतक 67 विकेट चटकाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई चार मैचों की टेस्ट सीरीज में अश्विन इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे थे। ऑफ स्पिनर ने इस सीरीज में 32 विकेट अपने नाम किए थे। ऑस्ट्रेलिया की उछाल लेती पिचों पर भी अश्विन कारगर रहे थे और उन्होंने तीन मुकाबलों में 12 विकेट झटके थे। ऐसे में डब्ल्यूटीसी के फाइनल में भी विराट कोहली उनसे कुछ ऐसे ही स्पैल की उम्मीद करेंगे।
ईशांत शर्मा
चोट के चलते ऑस्ट्रेलिया दौरे मिस करने वाले तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने डब्ल्यूटीसी में टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर काबिज हैं। ईशांत ने इस टूर्नामेंट में अबतक कुल 36 विकेट चटकाए हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में वह पेस अटैक की अगुवाई करते नजर आएंगे। ईशांत ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली घरेलू टेस्ट सीरीज में बढ़िया वापसी करते हुए 4 मैचों में कुल 6 विकेट निकाले थे। ईशांत का इंग्लैंड दौरों का अनुभव यकीनन भारतीय टीम के काफी काम आ सकता है।
मोहम्मद शमी
पिछले कुछ सालों में मोहम्मद शमी ने अपनी गेंदबाजी से काफी नाम कमाया है। क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में शमी की गेंदबाजी कारगर रही है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में वह ईशांत के बराबर 36 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। शमी का न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में खेलना तय माना जा रहा है और अपनी पेस और लाइन लेंथ के दम पर वह कीवी बल्लेबाजों को तंग करने का माद्दा रखते हैं। शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली घरेलू टेस्ट सीरीज चोटिल होने के चलते मिस की थी, लेकिन अब वह पूरी तरह से फिट हैं और अपनी गेंदबाजी से तबाही मचाने को बेताब हैं।
जसप्रीत बुमराह
भारतीय गेंदबाजी के संकटमोचक कहे जाने वाले जसप्रीत बुमराह ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अबतक महज 9 मैच खेले हैं और 34 विकेट झटके हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चोटिल होने से पहले बुमराह ने खेले तीन मैचों में 11 विकेट चटकाए थे। वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में तेज गेंदबाज ने 2 मुकाबलों में 4 विकेट अपने नाम किए थे। इंग्लैंड की कंडिशंस बुमराह को काफी रास आ सकती हैं और वह कीवी बल्लेबाजों के लिए बड़ा सिरदर्द साबित हो सकते हैं।
उमेश यादव
उमेश यादव के पास गति तो हैं, लेकिन वह अपनी लाइन लेंथ से हमेशा भटकते हुए ही नजर आते हैं। इसके बावजूद वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अबतक खेले 7 मुकाबलों में 29 विकेट चटकाए चुके हैं। उमेश ने सफेद जर्सी में अपना आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न के मैदान पर खेला था। न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले फाइनल मैच में उमेश के प्लेइंग इलेवन में खेलने के काफी कम चांस दिखाई देते हैं। हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में उनको अपना दमखम दिखाने का मौका जरूर मिल सकता है।