पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट कप्तान अजहर अली ने ट्विटर पर सवाल-जवाब सेशन में तमाम फैन्स के सवालों के जवाब दिए। इस दौरान जब अजहर से पूछा गया कि वह किस भारतीय बल्लेबाज के साथ टेस्ट क्रिकेट में खेलना चाहेंगे, तो इसके जवाब में उन्होंने एक नहीं बल्कि दो नाम लिए। ये दोनों नाम सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली के नहीं बल्कि वीवीएस लक्ष्ण और राहुल द्रविड़ के हैं। अजहर मौका मिलने पर इन दो भारतीय बल्लेबाजों के साथ एक टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं।
क्रिकट्रैकर के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से सवाल किया गया, ‘टेस्ट क्रिकेट किस एक भारतीय बल्लेबाज के साथ आप खेलना चाहेंगे?’ इसके जवाब में अजहर ने लिखा, ‘वेरी वेरी स्पेशल लक्ष्मण और राहुल द्रविड़।’
अजहर अली पाकिस्तान की ओर से कुल 87 टेस्ट, 53 वनडे इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। अजहर ने 162 टेस्ट पारियों में 43.28 की औसत से कुल 6579 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से कुल 18 शतक निकल चुके हैं। अजहर अली के नाम 33 हाफसेंचुरी भी दर्ज हैं। टेस्ट क्रिकेट में नॉटआउट 302 उनका बेस्ट स्कोर है। राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण को दुनिया के बेस्ट टेस्ट खिलाड़ियों में शामिल किया जाता है।
दोनों ने मिलकर टीम इंडिया को कई मैचों में जीत दिलाई है। दोनों ने मिलकर 2001 में कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को जबर्दस्त वापसी दिलाते हुए जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। पहले पारी में टीम इंडिया को फॉलोऑन झेलना पड़ा था और दूसरी पारी में भारत ने 232 रनों तक सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली समेत चार विकेट गंवा दिए थे। लक्ष्मण ने 281 और द्रविड़ ने 180 रनों की पारी खेल भारत को मैच में वापसी दिलाई।