दिल्ली से सटे गुरुग्राम में संक्रमण की चेन टूटने लगी है। जिले में सक्रिय मरीज की संख्या में काफी कमी आई है। सक्रिय मरीज भी दो हजार से कम रह गए हैं। जिला प्रशासन ने धीरे-धीरे लॉकडाउन में ढील देनी भी शुरू कर दी है। सोमवार से जिले में सभी मॉल और दुकानें खोलने के निर्देश दिए गए हैं। मॉल सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खोले जाएंगे तो वहीं, दुकानों को सुबह 9 से तीन बजे तक खोलने की इजाजत है।
रविवार को मुख्यमंत्री ने 7 जून तक प्रदेश में लॉकडाउन को बढ़ाया दिया। हालांकि गुरुग्राम जिला प्रशासन ने लॉकडाउन बढ़ाने के साथ-साथ कुछ रियायत भी दी गई। इसके तहत आज से सभी मॉल को खोलने के लिए निर्देश दिए गए हैं। बाजार और सेक्टर की मार्केट में दुकानों को सुबह नौ से तीन बजे तक खोलने की इजाजत दी गई। जिन मार्केट में एक साइड दुकानें है, वहां पर रोजाना दुकानें खुलेंगी। वहीं मार्केट में दोनों तरफ दुकानें सम और विषम फॉर्मूले के तहत खुलेगी।
बता दें कि जिले में 100 से ज्यादा मॉल हैं। मॉल में रेस्टोरेंट, बार, पब और पीवीआर फिलहाल बंद रहेंगे। इसके अलावा होटल को भी खोलने के आदेश दिए गए हैं, लेकिन होटल में कॉफ्रेंस, बैठक, हॉल खोलने पर पांबदी रहेगी। होटल में सिर्फ गेस्ट के लिए कमरे खोलने की अनुमति दी गई है।