मध्य प्रदेश के छतरपुर में बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। छतरपुर में पुलिस ने सेक्स रैकेट का धंधा करने वाले 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया, जिनमें से तीन युवक और तीन युवतियां शामिल हैं। सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना की पुलिस ने अपनी टीम के साथ पन्ना रोड पर स्थित एक घर में छापामारी की।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक कार और दो बाइक जब्त किया है। जानकारी के अनुसार मौके से कुछ आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए गए हैं। तीनों लड़कियां उत्तर प्रदेश और मुंबई की रहने वाली हैं लेकिन पैसे कमाने के उद्देश्य से छत्तरपुर आई थीं। मध्य प्रदेश के जिला छत्तरपुर में तीनों युवतियां देह व्यापार के धंधे में संलग्न हो गईं।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने देर रात तक पूछताछ की। इस छापेमारी में एसपी सचिन शर्मा, डीएसपी महिला प्रकोष्ठ अनुरक्ति सबनानी, सीएसपी लोकेंद्र सिंह, डीएसपी शशांक जैन के साथ सिविल लाइन थाना प्रभारी राजेश बंजारे शामिल थे। एस पी डीएसपी, डीएसपी महिला प्रकोष्ठ, सीएसपी के नेतृत्व में पन्ना रोड पर स्थित एक घर में छापामारी की कार्रवाई की गई है।
पुलिस ने अनैतिक व्यापार अधिनियम की धारा 3,4,5,6 के तहत तीनों युवक और युवतियों के ऊपर कार्रवाई की है। इस मामले में पुलिस ने देर रात तक कार्रवाई की और गिरफ्तारी के बाद सभी से पूछताछ भी की गई है. पुलिस ने इन सभी युवक युवतियों को रंगे हाथों पकड़ा है। वहीं मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भी पुलिस ने एक ऐसी ही घटना का खुलासा किया है। कोरोना कर्फ्यू के दौरान चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने पर्दाफाश किया. इस काम को अंजाम देने के लिए पुलिस खुद कस्टमर बनकर मामले का खुलासा किया है।