साकेत कोर्ट के आवासीय परिसर में शनिवार शाम आग लग गई। आग परिसर में फ्लैट नंबर सी-43 चौथी मंजिल पर लगी थी। आग लगने से घर में मौजूद चार लोग उसमें फंस गए। मामले की सूचना स्थानीय पुलिस और दमकल को दी गई। जिसके बाद दमकल की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।
साकेत थाना पुलिस और दमकल की टीम ने आग में फंसे लोगों को सुरक्षित निकाल लिया। बचाए गए लोगों में 83 वर्षीय बुजुर्ग बेसुध हालत में थे। जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
फिलहाल आशंका जताई जा रही है कि आग इनवर्टर में हुई स्पार्किंग के चलते लगी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार शाम करीब 5.30 बजे साकेत कोर्ट के आवासीय परिसर में आग लगने की सूचना मिली। जिसके बाद दमकल की 7 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।
मौके पर पहुंच कर पता चला कि जिस घर में आग लगी है वह एक जज का घर है और परिवार के लोग उसी घर में फंसे हुए हैं। ऐसे में दमकल और स्थानीय पुलिस के लोगों ने घर में फंसे लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और सभी को सुरक्षित निकाल लिया।
बचाए गए लोगों में शामिल बुजुर्ग बेसुध हालत में थे। ऐसे में पुलिस ने उन्हें तुंरत अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में उपचार के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। उधर, दमकल की टीम ने करीब 40 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। प्राथमिक जांच में सामने आया कि आग स्टोर रूम रखे इनवर्टर में लगी थी।
इनवर्टर में हुई स्पार्किंग के चलते आग किताबों ने पकड़ी और स्टोर में आग लगने के बाद पूरे घर में फैल गई। स्थानीय पुलिस और दमकल की टीम ने फिलहाल आग लगने के सही कारणों की जांच कर रहे हैं।