यूपी के सीतापुर में तेज आंधी में बारात का पंडाल उखड़ गया। लोहे की पाइप खेत से गुजरे हाईटेंशन तार से टकरा गई। पोल में उतरे करंट की चपेट में सात लोग आ गए जिसमें चार की मौत हो गई। अन्य घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
कमलापुर के हनुमानपुर गांव में राजेंद्र पाल की पुत्री की बारात बिसवां के मोक्ष कला गांव से आई थी। पंडाल में द्वारचार कार्यक्रम चल रहा था तभी अचानक तेज हवा और बारिश के चलने से पंडाल अचानक उड़ गया और निकट से गुजरे 11000 हाईटेंशन तारों में पंडाल का लोहे का पोल सम्पर्क में आ गया जिससे उतरे करंट की चपेट में राधे श्याम 35 पुत्र कल्लू निवासी ई सरी पुरवा विसवां, अजय 18 पुत्र सूरज प्रकाश निवासी टिकुली अटारिया, रामऔतार 45 पुत्र निजा प्रसाद निवासी गोवर्धन पुर फूल पुर थाना मानपुर, रामचन्द्र 35 पुत्र स्व ब्रज लाल हनुमान पुर, रामप्रताप 35पुत्र उमराव निवासी मोक्ष कला, भगौती पाल 65 पुत्र विनय पाल, माया 48 पत्नी उमराव पाल मोक्ष कला विसवां आ गए। पूरे पंडाल में हड़कम्प मच गया। सूचना पर सीओ सिधौली राजु कुमार साव व थाना प्रभारी कमलापुर संजय कुमार पहुंचे और घायलों को कसमंडा सीएचसी भेजा जहां से सभी को जिला अस्पताल भेज दिया। जिला अस्पताल में चार लोगों की मौत हो गई।