नई जेनरेशन की स्कोडा ऑक्टाविया का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह कार 10 जून 2021 को लॉन्च हो सकती है। लॉन्च डेट की आधिकारिक पुष्टि तो नहीं हुई है, लेकिन एक डीलर और ग्राहक की बातचीत की तस्वीर ऑनलाइन लीक हुई है। इसमें 10 जून का जिक्र है। साथ ही यह भी कहा गया है कि कार की प्री-बुकिंग भी शुरू हो गई है। हालांकि कारएंडबाइक को एक सूत्र ने कहा कि महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों में लगे COVID-19 लॉकडाउन को चलते अभी लॉन्चिंग डेट को फाइनल नहीं किया गया।
इसके अलावा स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रैंड डायरेक्टर Zac Hollis ने भी एक यूजर को रिप्लाई करते हुए जून में लॉन्चिंग के संकेत दिए हैं। दरअसल एक यूजर ने ट्विटर पर कहा था कि वह स्कोडा ऑक्टाविया का काफी समय से इंतजार कर रहा है और जैक से पूछा कि यह कब लॉन्च होगी। जवाब में जैक ने लिखा कि कार को अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है।
क्या होगी कीमत
इंटरनेट पर वायरल हो रही तस्वीर में यह भी संकेत मिले हैं कि कंपनी जल्द ही कार का डिस्पैच शुरू करेगी और कार की ऑन-रोड कीमत लगभग 27.5 लाख रुपये से 32 लाख रुपये तक हो सकती है। हालांकि, कारएंडबाइक की मानें तो भारत में नई स्कोडा ऑक्टेविया की कीमत 18 लाख रुपये से 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) के बीच होगी।
सिर्फ पेट्रोल इंजन में आएगी कार
स्कोडा अपनी इस सेडान में सिर्फ इंजन अपडेट नहीं कर रही है, बल्कि नए डिजाइन और फीचर्स के साथ नई जेनरेसन ऑक्टाविया को लॉन्च कर रही है। पुराने डीजल इंजन को हटाकर यह कार सिर्फ पेट्रोल इंजन में आएगी। नए मॉडल में 2.0-लीटर TSI इंजन मिलने की संभावना है, जो 188 बीएचपी और 320 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन DSG ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जाएगा। इसके अलावा स्कोडा कारोक का 1.5-लीटर TSI चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन भी दिया जा सकता है, जो 148 बीएचपी और 250 एनएम टॉर्क पैदा करता है।