दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Kia ने हाल ही में अपने नए लोगो के साथ ही भारत में अपने नाम में बदलाव की घोषणा की थी। अब किया इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए खास ‘संतुष्टि गारंटी योजना’ (स्टेसिफैक्शन गारंटी स्कीम) लॉन्च किया है। कंपनी ने ये स्कीम अपने मशहूर एमपीवी Carnival के लिए पेश किया है, जिसके तहत इस कार से असंतुष्ट ग्राहक इसे वापस कर सकते है और इसके बदले उन्हें 95% तक रकम भी वापस की जाएगी।
कंपनी की इस योजना के अनुसार यदि Kia Carnival के प्राइवेट ग्राहक अपनी कार से असंतुष्ट हैं तो वो इस कार को खरीदने के 30 दिनों के भीतर वापस कर सकते है। ये स्कीम इस एमपीवी के सभी वेरिएंट्स पर लागू होगी। इसके बदले ग्राहक कार की एक्स-शोरूम लागत के साथ-साथ वाहन के पंजीकरण/फाइनेंस इत्यादि के लिए किए गए किसी भी ओवरहेड लागत का 95% वसूल कर सकेंगे। हालांकि इसकी कुछ खास शर्तें भी हैं।
क्या हैं कंपनी की शर्ते:
इस स्कीम के दायरे में केवल वो वाहन ही आएंगे जिनकी वापसी खरीदारी के 30 दिनों के भीतर की जाएगी। इसके अलावा कार अधिकतम 1,500 किलोमीटर तक चली होनी चाहिए। कार में किसी भी तरह का डैमेज या टूट-फूट नहीं होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त, सभी दस्तावेज और शुल्क सहित वाहन के हस्तांतरण के लिए एक मालिक का समझौता अनिवार्य होगा। वाहन बंधक मुक्त होना चाहिए और इसके लिए फाइनेंसर की ओर से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) जमा किया जाना चाहिए।
kia carnival mpv
Kia Carnival को कंपनी ने पिछले साल फरवरी महीने में ऑटो एक्सपो के दौरान भारतीय बाजार में पेश किया था। ये MPV 7, 8 और 9 तीन अलग-अलग सीटिंग लेआउट्स के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने इसमें 2.2 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन प्रयोग किया है जो कि 200PS की पावर और 440Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 8 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आता है।
मिलते हैं ये खास फीचर्स:
किया कॉर्निवाल एक प्रीमियम सेग्मेंट की एमपीवी है, इस लिहाज से कंपनी ने इसमें कई बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया है। इसमें 8 इंच के ट्च स्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम के साथ दूसरी पंक्ति (मिडल रो) में 10.1 इंच का ट्चस्क्रीन डिस्प्ले दिया है। इसके अलावा ये अन्य मॉडलों के तरह कंपनी के खास UVO कनेक्टिविटी तकनीक से लैस है। सेफ़्टी के हिसाब से इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल और हिल एसिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसकी कीमत 24.95 लाख रुपये से लेकर 33.95 लाख रुपये के बीच है।