विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेमिसाल रहा है और इस बात पर किसी को भी कोई संदेह नहीं है। घरेलू सीरीज से लेकर विदेशी धरती पर विराट की कप्तानी में भारतीय टीम ने जीत का परचम लहराया है। महज एक बात है जो विराट और तमाम भारतीय फैन्स को चुभती है कि कोहली की कप्तानी में टीम अबतक आईसीसी टूर्नामेंट का एक भी खिताब अपने नाम नहीं कर सकी है। विराट ने साल 2008 में अंडर-19 टीम की कप्तानी करते हुए भारत को विश्व कप जिताया था और उस समय तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कॉल ने अपनी गेंदबाजी से अहम किरदार निभाया था। सिद्धार्थ की चाहत है कि वह अब विराट को अब वर्ल्ड चैंपियन बनाए।
स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ बातचीत करते हुए सिद्धार्थ ने कहा, ‘मैं अभी तक के टीम इंडिया में अपने रन से खुश हूं। लेकिन, मेरे सपना आने वाले सालों में भारत को वर्ल्ड कप में जीत दिलाना है। अगर मैं टिका रहा और जिस तरह से मैं अपने गेम को बिल्ड कर रहा हूं वह जारी रहा तो यकीनन मैं भारत को वर्ल्ड कप दिलाना चाहूंगा। यह मेरा सपना है। ठीक उसी तरह से जैसे मैंने अंडर-19 विश्व कप में इंडिया को जीत दिलाई थी, मैं भारत को मेन वर्ल्ड कप जिताने में भी मदद करना चाहता हूं। कोहली के कप्तान के तौर पर मुझे लगता है कि मैं उनका लकी चार्म हो सकता हूं।’
तेज गेंदबाज ने आगे कहा, ‘मैं इसी तरह से अच्छा प्रदर्शन आगे भी जारी रखूंगा। भगवान की इच्छा रही तो मैं वर्ल्ड कप टीम का पार्ट रहूंगा। मैं कुछ भी चेंज और अलग नहीं करना चाहता हूं। इससे कुछ हासिल नहीं होता है, क्योंकि अगर आप अपनी पुरानी काबिलियत खो देंगे तो उसका क्या ही प्वॉइंट है। इससे बेहतर है कि मैं अपनी मौजूदा स्किल्स को बेहतर करूं और उसमें सुधार करते रहूं।’ विराट कोहली के पास अगले महीने होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर आईसीसी के पहले खिताब को जीतने का सुनहरा मौका होगा।