हरियाणा के भिवानी जिले में पिछले 48 घंटे में हत्या की दूसरी वारदात सामने आई है। पहले गांव तिगड़ाना में किसान की हत्या की गई थी और अब पालुवास में एक मजदूर की पीट-पीटकर हत्या की गई है। शव मृतक के घर से 25 मीटर दूर प्लॉट में मिला। शव पर चोट के निशान है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मृतक की पहचान गांव पालुवास निवासी 46 वर्षीय लक्ष्मण के रूप में हुई है। पुलिस हमलावरों का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा पाई है। हत्या के कारण और हत्यारों के बारे में भी पता नहीं चल पाया है, लेकिन उसकी पत्नी संतोष ने किसी पर हत्या का शक नहीं जताया है। न ही किसी से कोई रंजिश की बात कही है। ऐसे में पुलिस वारदात स्थल से मिले सुबूतों के आधार पर ही जांच कर रही है।
मृतक के भाई रामसिंह ने बताया कि उसका भाई लक्ष्मण मास्क बनाने की फैक्ट्री में काम करता था और अपने परिवार सहित गांव में ही रहता था। लक्ष्मण शादीशुदा था और उसकी तीन बेटियां और एक बेटा है। रात को जब वह घर नहीं आया तो परिवार के सदस्यों ने उसकी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। सुबह लोगों ने प्लॉट में शव देखकर परिजनों को सूचना दी।
वे मौके पर पहुंचे तो देखा कि लक्ष्मण के शरीर पर चोट के निशान थे। लक्ष्मण की गर्दन, ठोढ़ी और हाथों पर डंडे से पीटने के काफी निशान थे। शव प्लॉट में ईंटों के मलबे के ऊपर मिला, जहां आसपास भी खून के निशान थे। जिससे समझ आया कि लक्ष्मण की पीट-पीटकर हत्या की गई है। सूचना मिलते ही औद्योगिक पुलिस थाना की टीम मौके पर पहुंची।
मामले की जानकारी पाकर फॉरेंसिक व डॉग स्क्वायड टीम भी पहुंची। दोनों ही टीमों ने हत्या से जुड़े सुबूत जुटाए। गुरुवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया। केस दर्ज कर लिया गया है, जांच जारी है।