पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने तीन खिलाड़यों का नाम बताया जो भविष्य में टीम इंडिया के कप्तान बन सकते हैं। मौजूदा समय में तीनों फॉर्मेटों में टीम इंडिया की कमान विराट कोहली के पास है और वो ये भूमिका बेहतरीन तरीके से निभा रहे हैं। सलमान बट ने कहा कि रोहित शर्मा, अंजिक्य रहाणे और ऋषभ पंत में कोई एक आगे चलकर भारत का कप्तान बन सकता है। बट ने एक फैन के सवाल पर ये जवाब दिया।
सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल में अपलोड किए गए वीडियो में कहा, ” मुझे पंत के घरेलू क्रिकेट रिकॉर्ड की गहराई से जानकारी नहीं है। लेकिन आईपीएल में मैंने जो देखा है, अगर उन्होंने ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी सौंपी, तो भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के पास जरूर कुछ भविष्य की योजनाएं हो सकती हैं। हालांकि कोहली अभी भी युवा हैं और वो अगले 8-9 साल तक कहीं नहीं जा रहे हैं।” गौरतलब है कि श्रेयस अय्यर के चोट की वजह से आईपीएल 2021 से बाहर हो जाने के बाद पंत को कप्तानी सौंपी गई थी। पंत की अगुवाई में आईपीएल 14 के स्थगित होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार प्रदर्शन किया था। टीम 8 मैचों में 6 मैच जीतकर प्वॉइंट टेबल में टॉप पर थी।
सलमान बट ने मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा की भी तारीफ की। रोहित की अगुवाई में मुंबई इंडियंस ने 5 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है। रोहित को लेकर बट ने कहा कि पंत के साथ ही रोहित शर्मा भी एक शानदार कप्तान है। मैं कप्तान के रूप में उन्हें काफी पसंद करता हूं। रणनीतिक तौर पर वो काफी बेहतर कप्तान हैं। सलमान बट भारतीय टीम के उपकप्तान अंजिक्य रहाणे से भी प्रभावित दिखे। रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया दौरे में पहला टेस्ट हारने के बाद कोहली की जगह कप्तानी संभाली। चार मैचों की सीरीज में कई स्टार खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में भारत ने 2-1 से सीरीज जीती।
बट ने कहा कि हाल ही में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती थी, जिसमें रहाणे कप्तानी संभाल रहे थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में बेहतरीन काम किया। 36 साल के बट ने ये कहते हुए अपनी बात खत्म की भारत को निकट भविष्य में चिंता करने की जरूरत नहीं है। जब भी भारत को आवश्यकता होगी, उनके पास कई विकल्प होंगे। बट ने कहा कि देखते हैं कि आगे कौन आता है और कैसा परिदृश्य बनता है। अभी भारतीय क्रिकेट के लिए चर्चा का विषय नहीं है। वैसे भी उनके पास 3-4 लोग हैं।