नीरदलैंड में रह रही दिल्ली की युवती से मेट्रीमोनियल साइट पर दोस्ती की। दोस्ती के बाद शादी करने के लिए आरोपी ने युवती को भारत बुलाया। उसके बाद गुरुग्राम स्थित एक होटल में उसके साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। उसके बाद शादी करने से आरोपी ने मना कर दिया। पुलिस ने युवती की शिकायत पर मंगलवार को डीएलएफ फेज-एक थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लेकिन अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
मूल रूप से दिल्ली निवासी युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह नीदरलैंड में जॉब करती है और वही रहती है। नवंबर 2020 में उसकी पहचान शादी डॉट कॉम के जरिये एक युवक से हुई थी। आरोपी ने शादी की बात करने के बहाने उसे नीदरलैंड से भारत बुलाया। नीदरलैंड से युवती आरोपी के घर पंचकूला पहुंच गई। वहां से आरोपी युवती को गुरुग्राम के होटल लेकर आया। यहां देर रात तक बात करते हुए शादी करने का वायदा किया। रात को उसने पंचकूला जाने में असमर्थता जताते हुए होटल में रुकने की बात कही।
युवती ने आरोप लगाया कि यहां उसने उसे नशीला पदार्थ देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद उसने जल्द ही शादी करने का वायदा किया। इसके बाद आरोपी ने उसे 10 फरवरी 2021 को गुरुग्राम दोबारा एक होटल में बुलवाया। यहां दो दिन रुकने के दौरान आरोपी ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद युवती को पता लगा कि आरोपी शादीशुदा है। इस पर आरोपी ने पत्नी के साथ विवाद होने और जल्द ही पत्नी से तलाक लेकर युवती से शादी करने की बात कही।
बात करने से किया मना
युवती ने आरोप लगाया कि आरोपी का अपनी पत्नी से विवाद खत्म हो गया और आरोपी ने उससे बात करना बंद कर दिया। इस पर उसने कई बार फ़ोन किया तो आरोपी उसे धमकाने लगा। उसका मोबाइल नंबर कुछ बदमाशो को दे दिया जो उसे परेशान करने के साथ ही धमकी भी देने लगे। इसके बाद युवती ने आरोपी से बात की, शादी से इनकार कर दिया। उसकी आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी दी। युवती ने बताया कि इस दौरान उसे वापस नीदरलैंड जाना पड़ा। इसके कारण उसने अपने पिता को इस बारे में बता कर पुलिस स्टेशन में शिकायत देने को कहा। यूवती के पिता ने पहले दिल्ली के सराय रोहिल्ला थाने में शिकायत दी। मामला दिल्ली से जुड़ा नहीं होने के कारण उसकी शिकायत को गुरुग्राम भेज दिया गया।
वीडियो कॉफ्रेंसिग से पुलिस ने की बात
जांच अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवती से वीडियो कॉफ्रेसिंग से बात की गई है,जिसने जल्द ही भारत आकर अदालत में बयान दर्ज करवाने की बात की।