राजधानी दिल्ली के शाहदरा के जगतपुरी में मंगलवार को दो बदमाशों ने पुलिस टीम से घिरने पर चाकू व लकड़ी के फट्टे से हमला कर दिया। इस दौरान तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। वहीं भागने के दौरान एक बदमाश छत की पहली मंजिल से कूदकर घायल हो गया। घायल आरोपी 28 वर्षीय रहीमुद्दीन से पूछताछ कर पुलिस उसके फरार साथी आसिफ उर्फ नन्हें की तलाश कर रही है।
शाहदरा के जगतपुरी थाने में तैनात एएसआई अनूप मंगलवार शाम करीब चार बजे एचसी लोकिंदर, एचसी जगपाल, एचसी प्रवीण और कांस्टेबल लोकिंदर के साथ इलाके में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान सूचना मिली कि दो झपटमार बाइक से खुरेजी की कसाई गली में आने वाले हैं। पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई। इसी दौरान दोनों आरोपी बाइक से गली में पहुंचे तो टीम ने उन्हें घेर लिया। पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना नाम रहीमुद्दीन और आसिफ बताया। लेकिन, तभी दोनों आरोपी बाइक छोड़कर गली में भागने लगे।
एचसी लोकिंदर ने पकड़ने का प्रयास किया तो आसिफ ने चाकू से हमला कर दिया। इससे उनकी वर्दी कट-फट गई। इसके बाद दोनों बदमाश भागते हुए एक निर्माणाधीन मकान में घुस गए और वहां रखे लकड़ी के फट्टे से वार करने लगे। इससे एएसआई अनूप, एचसी लोकिंदर और कांस्टेबल लोकिंदर घायल हो गए। आरोपी रहीमुद्दीन पहली मंजिल की छत पर पहुंचकर भागने के लिए नीचे कूद गया। उसके पैर में चोटे लगी और वह पकड़ा गया। जबकि आसिफ वहां से फरार हो गया। पुलिस केस दर्ज कर आरोपी आसिफ की तलाश कर रही है।