फिक्सड डिपाॅजिट पर ब्याज कैलकुलेट करना कभी भी आसान नहीं रहा है, खास कर तब जब ब्याज मैच्योरिटी के वक्त मिले। इसके अलावा सेविंग अकाउंट पर भी ब्याज कैलकुलेट करना एक बोझिल प्रक्रिया सा लगता है। लेकिन अगर आप इस प्रक्रिया से बचना चाहते हैं तो बैंक इंटररेस्ट सर्टिफिकेट आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है। आइए जानते हैं कैसे-
फिक्सड डिपाॅजिट पर टैक्स लगता है। वहीं, सेविंग अकाउंट पर 10 हजार से ज्यादा की ब्याज कमाने पर 80 टीटीए के अन्तर्गत टैक्स स्लैब के हिसाब से कर देना होगा। सेविंग पर जहां ब्याज दर हर क्वार्टर पर क्रेडिट होता है वहीं, एफडी के लिए अलग नियम हैं। इन दोनों स्कीम में आपको कितना पैसा ब्याज के रुप में मिला है इसके लिए बस आपको वित्तीय वर्ष के अंत में नेट बैंकिंग के जरिए इंटरेस्ट सर्टिफिकेट डाउनलोड कर होगा। इस सर्टिफिकेट में आपको कितना और कब ब्याज मिला इसकी पूरी जानकारी रहेगी। अगर आप नेट बैंकिग की सुविधा का उपयोग नहीं करते हैं तो ऐसी स्थिति में नजदीकी ब्रांच से भी इसकी जानकारी ली जा सकती है।
इसके अलावा घर बैठे भी आप ब्याज दर कैलकुलेट कर सकते हैं। बैंक एफडी पर 10 प्रतिशत टीडीएस काटते, कोरोना को देखते हुए मई 2020 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मार्च 2021 इसे घटाकर 7.5% कर दिया था। उदाहरण के लिए अगर आपको 5 लाख की एफडी 5% की ब्याज दर के हिसाब से 25,000 मिलता है। इसमे 7.5% के हिसाब 1,875 रुपये टीडीएस कटेगा। सेविंग अकाउंट पर बैंक टीडीएस नहीं काटते हैं। बैंक की वेबसाइट से भी सर्टिफिकेट डाउनलोड किया जा सकेगा।