राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस के 1 हजार 491 नए मामले दर्ज किए गए हैं। राहत की बात यह है कि इस अवधि में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 3 हजार 952 है। वहीं, एक दिन में कोरोना ने 130 लोगों की जान भी ले ली है।
दिल्ली सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, अब राजधानी में संक्रमण दर घटकर 2 फीसदी से नीचे आ गई है, जो कि 27 मार्च के बाद से सबसे कम है। फिलहाल राजधानी में पॉजिटिविटी दर 1.92 प्रतिशत है।
दिल्ली में अब कोरोना के ऐक्टिव केस घटकर 20 हजार से नीचे आ गए हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, यहां अब कोरोना के 19 हजार 148 सक्रिय मामले हैं।
दिल्ली में अब तक कोरोना से 23 हजार 695 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 14 लाख 21 हजार 477 तक पहुंच गया है।