ब्रिटिश दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Triumph भारतीय बाजार में लगातार अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को अपडेट करने में लगा है। आज कंपनी ने इंडियन मार्केट में अपनी नई Bonneville Bobber बाइक को पेश किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस बाइक कीमत 11.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन इंडिया) तय की गई है।
कंपनी ने इसके नए अपडेटेड मॉडल के स्टाइल में कुछ खास बदलाव नहीं किया है। इसमें पहले की ही तरह राउंड हेडलाइट, ट्वीन साइड एग्जॉस्ट, चौड़े टायर और फ्लोटिंग डिजाइन दिया गया है। नए अपडेट्स की बात है तो इसमं नया बेजेल, बड़ा फ्यूल टैंक, 16 इंच का फ्रंट व्हील, पावडर कोटेड इंजन कवर, कैम कवर्स और आकर्षक फ्रंट फॉर्क दिया गया है।
इस बाइक में कंपनी ने 1,200cc की क्षमता का पैरलल ट्वीन लिक्विड कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है, जो कि 76.9bhp की पावर और 106Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 6 स्पीड गियरबाक्स के साथ आता है। पावर के मामले में ये बाइक भारतीय बाजार में मौजूदा किसी हैचबैक कार के बराबर है।
2021 triumph bonneville bobber
इसमें कंपनी ने बड़ा फ्यूल टैंक दिया है जो कि 12 लीटर का है, पिछले मॉडल के मुकाबले ये 33% तक ज्यादा ड्राइविंग रेंज देता है। इसमें दो नए राइडिंग मोड्स भी दिए गए हैं, जिसमें रोड और रेन शामिल हैं। अन्य फीचर्स के तौर पर इस बाइक में ब्लैक पेंट के हैंडलबार और मिरर के साथ LED बुलेट इंडिकेटर्स के साथ फुल एलईडी हेडलाइट और डे टाइम रनिंग लाइट्स दिया गया है।
ट्यूबलर स्टील क्रैडल फ्रेम पर तैयार इस बाइक का कुल वजन 251 किलोग्राम है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार इसका सर्विस इंटरवल 10,000 मील यानी तकरीबन 16,000 किलोमीटर है। ये बाइक तीन अलग-अलग रंगों में बिक्री के लिए उपलब्ध है, जिसमें मैटे आयरनस्टोन (कीमत, 12.05 लाख रुपये), कॉरडोवन रेड (कीमत, 11.88 लाख रुपये) और जेट ब्लैक (कीमत, 11.75 लाख रुपये) है।