देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को लगातार अपडेट करने में जुटी है। हाल ही में कंपनी ने Shotgun के नाम से ट्रेडमार्क फाइल किया था अब कंपनी ने एक और नाम ‘Scram’ का ट्रेडमार्क किया है। इस नए नाम के सामने आते ही चर्चाओं का बाजार गर्म हो चुका है। बताया जा रहा है कि ये कंपनी की तरफ से पेश की जाने वाली नई स्क्रैंबलर बाइक होगी।
दरअसल, ‘Scram’ का हिंदी में अर्थ होता है तेजी से भागना या दौड़ना और एक स्क्रैंबलर बाइक के लिए ये नाम काफी बेहतर है। जहां तक 650cc सेग्मेंट की बात है तो इस कैटेगरी में कंपनी की केवल दो बाइक्स हैं जिसमें इंटरसेप्टर और कॉटिनेंटल जीटी शामिल हैं। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि इस सेग्मेंट ये तीसरी बाइक है।
बाजार में आने के बाद सेग्मेंट में अन्य प्रीमियम बाइक्स के मुकाबले ये काफी किफायती होगी। प्रीमियम सेग्मेंट में स्क्रैंबलर बाइक की बात करें तो Triumph की स्ट्रीट स्क्रैंबलर 900 की कीमत 9 लाख रुपये से शुरू होती है। वहीं 650cc में रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर और कॉटिनेंटल जीटी की कीमत तकरीबन 3 लाख रुपये है। अब इस लिहाज से रॉयल एनफील्ड की आने वाली ये बाइक बेशक सस्ती होगी।
जानकारी के अनुसार Royal Enfield ने पिछले सप्ताह ही अपनी इस नई स्क्रैंबलर बाइक के नाम के लिए ट्रेडमार्क फाइल किया था। कंपनी कुछ अन्य बाइक्स पर भी काम कर रही है, जिसमें हंटर और शॉटगन जैसे नाम शामिल हैं। हाल ही में Classic 350 के नेक्सट जेनरेशन मॉडल को भी टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था, जिसे इस साल बाजार में बिक्री के लिए पेश किया जा सकता है।