सोशल मीडिया पर गाजियाबाद जिले के मसूरी क्षेत्र के एक गांव में कोरोना से सौ से अधिक मौत का संदेश तेजी से वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि पंचायत चुनाव के बाद इस गांव में कोरोना पसरा और ताबड़तोड़ मौतें हुई हैं। इस वायरल संदेश को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने मसूरी कोतवाली पुलिस में अफवाह उड़ाने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने तहरीर के अधार पर मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि वायरल संदेश की स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच कराई गई। इसमें बताया गया कि इस गांव में कोरोना के केवल दो ही मामले सामने आए थे। इसमें एक संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई थी। बावजूद इसके अराजक तत्वों ने लोगों को गुमराह कर पैनिक फैलाने के उद्देश्य से इस तरह का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल किया है। इस मामले में एमओआईसी भारत भूषण ने मसूरी कोतवाली पुलिस में तहरीर दी है। मसूरी कोतवाल शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर के अधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच प्रक्रिया में साइबर सेल की भी मदद ली जा रही है। पुलिस पता करने की कोशिश कर रही है कि इस तरह का फर्जी संदेश सबसे पहले किसने सोशल मीडिया पर डाला था। स्वास्थ्य विभाग ने इस वायरल संदेश में उठाए गए चिता जलने के सवाल पर बताया है कि अप्रैल महीने में एक महिला की मौत कैंसर के चलते हुई थी।