सेक्टर 39 थाना क्षेत्र से कुछ माह पहले लापता हुई एक किशोरी को पुलिस ने बरामद कर लिया। इस दौरान पुलिस ने किशोरी को ले जाने वाले युवक को भी हिरासत में ले लिया है। थाने में किशोरी काफी देर तक अपने को बालिग बताती रही। जिसके बाद पुलिस ने किशोरी को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा और परिजनों से उसके दस्तावेज मंगाए है।
जानकारी के अनुसार सेक्टर 39 थाना क्षेत्र निवासी 17 वर्षीय एक किशोरी कुछ माह पहले लापता हो गई थी। इस मामले में किशोरी के परिजनों ने एक युवक पर किशोरी के अपहरण का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने शुक्रवार को एक सूचना के आधार पर लापता हुई किशोरी को बरामद कर लिया और आरोपी युवक को भी हिरासत में ले लिया।
थाने में किशोरी खुद को बालिग बताती रही और परिजनों पर जानबूझकर नाबालिग बताने का आरोप लगाती रही। काफी देर तक चले ड्रामे के बाद पुलिस ने किशोरी को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेज दिया। इस मामले में पुलिस ने किशोरी की सही उम्र का पता लगाने के लिए परिजनों से उसके दस्तावेज मंगाए हैं।