कोरोना महामारी ने एक बार फिर ऑटोमोबाइल सेक्टर को प्रभावित किया है। कई कंपनियों ने नई गाड़ियों के लॉन्च को फिलहाल टाल दिया है। अब इस लिस्ट में हुंडई की जल्द आने वाली 7-सीटर एसयूवी Hyundai Alcazar भी शामिल हो गई है। दरअसल भारत में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए कंपनी ने लॉन्च को पोस्टपोन कर दिया है। बता दें कि यह कंपनी की पॉप्युलर कार Hyundai Creta का 7-सीटर वर्जन है।
कब होगी लॉन्चिंग
ऑटोमोबाइल वेबसाइट कारएंडबाइक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, लॉन्च प्लान को जून तक के लिए टाल दिया गया है और अगर COVID पॉजिटिव मामलों की संख्या लगातार बढ़ती रही तो इसे जुलाई तक आगे बढ़ाया जा सकता है। जबकि मेट्रो शहरों के कुछ डीलर सोर्सेज का दावा है कि इस सात-सीटर एसयूवी की बिक्री अगले महीने से होने की संभावना है। इससे पहले खबरें थी कि कंपनी इस कार को मई महीने के अंत तक बाजार में उतारेगी।
कार का इंजन और फीचर्स
बता दें कि हुंडई अल्काजार साइज और डायमेंशन के मामले में हुंडई क्रेटा से काफी अलग है। इसकी लंबाई और व्हीलबेस को बढ़ाया गया है। यह पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में आएगी। इसमें 2.0 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन दिया जाएगा। पेट्रोल इंजन 157 बीएचपी और 191 एनएम का टार्क देता है, जबकि डीजल इंजन 113 बीएचपी और 250 एनएम पीक टॉर्क देता है।
फीचर्स की बात करें तो कार में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें ब्लूलिंक कनेक्टिविटी के साथ वॉयस रिकॉग्नाइजेशन, 7.0 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ, 6 एयरबैग, व्हीकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट, Isofix माउंटेड सीट, हिल स्टार्ट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) जैसे फीचर्स मिलेंगे।