हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में एक निर्माणाधीन सुरंग में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। सुरंग का एक हिस्सा टूटने की वजह से अंदर 5 मजदूर फंस गए, जिनमें से 4 की मौत हो गई है तो एक को जीवित निकाला जा सका। घायल मजदूर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कुल्लू के गारसा भुंटर के पास पंचा नाला में शुक्रवार को NHPC का निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा गिर पड़ा। NHPC लिमिटेड ऊर्जा मंत्रालय के स्वामित्व में हाइड्रोपावर बोर्ड के तहत काम करता है।
जिस वक्त यह हादसा हुआ वहां कई मजूदर काम कर रहे थे। मलबे में 5 मजदूर दब गए। फंसे मजदूरों को निकालने के लिए तुरंत राहत और बाचव का काम शुरू कर दिया गया। कुल्लू के एसपी गौरव सिंह ने बताया कि मौके पर दो एंबुलेंस को तैनात किया गया था। हालांकि, हादसे में 4 मजदूरों की जान चली गई।