बदायूं में एमएफ हाईवे पर बैगनार व दलहन लदे पिकअप वाहन की भीषण भिड़ंत में शुक्रवार देर रात मां-बेटा, सास समेत चार लोगों की मौत हो गयी। हादसे में प्रसूता व उसका चचेरा देवर गंभीर रूप से घायल हुये हैं। मरने वालों में संभल जिले के बहजोई कस्बे के रहने वाले भी हैं। हादसाग्रस्त लोग प्रसूता को चंदौसी ले जा रहे थे लेकिन मंडी समिति के पास यह दुर्घटना हो गयी। पुलिस ने शव कब्जे में लेने के साथ घायलों को जिला अस्पताल भेजा है। हादसे के बाद आधा घंटे एमएफ हाईवे पर जाम लगा रहा।
नगर की मौर्य कालोनी निवासी प्रीति उर्फ संध्या 22 वर्ष को शुक्रवार रात प्रसव पीड़ा हुयी। इसकी जानकारी उसके मायकेवालों ने ससुरालियों को दी। जिसके बाद संध्या का पति गौरव 25 वर्ष निवासी गोलागंज बहजोई जिला संभल अपनी मां मीरा पत्नी कल्लू 48 वर्ष, चचेरे भाई सुमित पुत्र सोहन के साथ बैगनार कार से यहां पहुंचे। रात 11 बजे के आसपास यहां से अपनी बिसौली में पंचायत विभाग में तैनात सफाई कर्मी सास सर्वेश पत्नी पृथ्वीराज 45 वर्ष व पत्नी प्रीति उर्फ संध्या को लेकर चंदौसी के निजी अस्पताल रवाना हुये।
नगर से निकलते ही मंडी समिति के पास सामने विपरीत दिशा से आ रहे पिकअप वाहन से कार टकरा गयी। हादसे में गौरव, उसकी मां मीरा, सास सर्वेश व ड्राइवर कपिल की मौके पर ही मौत हो गयी। संध्या व चचेरा देवर सुमित गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि चंद कदम दूर कोतवाली तक आवाज पहुंची और सीओ विनय चौहान समेत कोतवाल राजीव शर्मा भी मौके पर पहुंचे। सभी को पहले सीएचसी ले जाया गया, यहां मृत घोषित होने पर जहां शव कब्जे में लिए गए, वहीं घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद पिकअप वाहन का चालक मौके से भाग निकला। सीओ ने बताया कि चार लोगों की मौत हुई है।