भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछले कुछ सालों में क्रिकेट के तीनों फॉर्मैट में शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन आईसीसी इवेंट्स में टीम अहम मौकों पर जीत नहीं दर्ज कर सकी। 2013 के बाद से टीम इंडिया ने एक भी आईसीसी इवेंट नहीं जीता है। टीम इंडिया आईसीसी इवेंट्स के सेमीफाइनल और फाइनल तक तो पहुंची, लेकिन खिताब अपने नाम नहीं कर सकी। पूर्व क्रिकेटर दीप दासगुप्ता का मानना है कि टीम इंडिया अहम मौकों पर जरूरत से ज्यादा सोचने के चलते खिताब नहीं जीत पा रही है।
उन्होंने स्पोर्ट्स टुडे पर एक फैन के सवाल के जवाब में कहा, ‘आईसीसी इवेंट्स में 2013 के बाद से टीम इंडिया ने कोई खिताब नहीं जीता है। इसके लिए कोई खास कारण नहीं है, शायद ऐसा इसलिए है कि टीम इंडिया बहुत ज्यादा सोचने लगती है और बहुत ज्यादा दबाव ले लेती है क्योंकि यह आईसीसी इवेंट्स के बड़े मैच हैं।’ टीम इंडिया 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल तक पहुंची थी। फाइनल मैच में पाकिस्तान के खिलाफ टीम को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद 2019 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया सेमीफाइनल तक पहुंची, जहां उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।
उन्होंने आगे कहा, ‘अगर हम न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल की बात करें तो, मुझे लगता है कि भारत को वह मैच जीतना चाहिए था। चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच की वह नो बॉल, उसकी तो बात ही नहीं करते हैं। हम उस नोबॉल के बारे में काफी बात कर चुके हैं। फिर 2016 टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल वेस्टइंडीज के खिलाफ। हमें उस सभी मैचों की हार पर नजर डालनी होगी, मैं नहीं कहूंगा कि टीम इंडिया चोकर्स है।’