मारुति सुजुकी के साथ पार्टनरशिप में टोयोटा अब एक और कार लाने वाली है। Toyota मारुति सियाज के रिबैज वर्जन को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। टोयोटा की यह कार कंपनी की हाल ही में बंद हुई Yaris सेडान को रिप्लेस करेगी। ताजा मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Maruti Suzuki Ciaz के टोयोटा वर्जन को इसी साल अगस्त में लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि टोयोटा इस समय मारुति बलेनो और मारुति विटारा ब्रेजा के रिबैज वर्जन की बिक्री कर रही है।
क्या होगा नाम
नए सेडान मॉडल Toyota Belta (टोयोटा बेल्टा) हो सकता है। यह नाम भारत में पहले ही ट्रेडमार्क किया जा चुका है। इस नई मिड-साइज़ सेडान का मुकाबला Hyundai Verna और Honda City जैसी गाड़ियों के साथ रहेगा। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि टोयोटा यारिस के बंद होने का एक वजह कंपनी की यह मिड-साइज एसयूवी भी है।
ऐसा होगा डिजाइन और इंजन
डिजाइन की बात करें तो टोयोटा बेल्टा इस मामले में सियाज जैसी ही रहेगी। हालांकि एक फ्रेश लुक देने के लिए थोड़े-बहुत बदलाव किए जा सकते हैं। कार के ग्रिल के बीच में ‘Toyota’ की क्रोम बैजिंग दी जाएगी। इसमें बिलकुल नए अलॉय व्हील्ज भी मिल सकते हैं। इंटीरियर लेआउट और फीचर्स बिल्कुल मारुति सियाज के जैसे होंगे। इंटीरियर को एक नया रंग मिल सकता है।
टोयोटा बेल्टा में मारुति सुजुकी सियाज वाला ही 1.5-लीटर 4-सिलेंडर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन होगा। यह इंजन अधिकतम 104bhp की पावर और 138Nm का टार्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन ऑप्शन में 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक शामिल होगा। बता दें कि मारुति सियाज सेडान की कीमत 8.52 लाख रुपये से 11.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।