फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी सिट्रॉन कंपनी की पहली मेड-इन-इंडिया कार Citroen C3 लाने जा रही है। हाल ही में इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की तस्वीरें ऑनलाइन लीक हुई हैं। यह कार रोड टेस्ट के दौरान पहले भी देखी जा चुकी है। हालांकि तस्वीरें से इसके फाइनल डिजाइन की अधिकतर डीटेल्स सामने आ गई हैं। कार दिखने में काफी स्टाइलिश है। डिजाइनर्स ने इसे एक छोटी एसयूवी का लुक दिया है।
ऐसा है कार का एक्सटीरियर
कार में आगे की तरफ चौड़ा ग्रिल मिलता है, जिसके किनारो पर ड्यूल-लेयर हेडलैंप हैं जो शार्प दिखते हैं और हाल ही में आई Citroen C5 के जैसे हैं। इसमें फ्लैट बोनेट और फ्लैट रूफ के साथ अपराइट डिजाइन मिलता है। Citroen C3 SUV में ब्लैक क्लैडिंग के साथ कॉन्ट्रास्ट ऑरेंज रूफ, फ्रंट बंपर पर ऑरेंज एलिमेंट्स, ब्लैक रंग के पिलर और रूफ रेल्स, और ड्यूल-टोन डायमंड-कट अलॉय व्हील्स मिलते हैं।
कार में क्रोम का भी काफी इस्तेमाल किया गया है। खासकर आगे की तरफ ग्रिल में, जहां हेडलाइट्स को कनेक्ट करने वाला लोगो बना है। पीछे की तरफ रैक्टेंगुलर टेल-लैंप और ब्लैक क्लैडिंग के साथ एक डुअल-टोन बम्पर; सिंपल दिखने वाले टेलगेट के सेंटर में एक बड़ा Citroen लोगो भी है। ओवरऑल देखा जाए तो नई C3 दिखने में कंपनी की C5 Aircross SUV जैसी है, जिसका साइज और कीमत इससे ज्यादा है।
इंजन और पावर क्षमता
नई सिट्रॉन सी3 कार में 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा होगा। इस मॉडल में DCT-ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी दिया जा सकता है। कार में डीजल इंजन का ऑप्शन नहीं मिलेगा। भारत में इस कार को साल के आखिरी तक लाया जाएगा, हालांकि ग्लोबल मार्केट में लॉन्चिंग जल्द ही की जा सकती है।