अरिथरन वसीकरण ने शुक्रवार को यूरोपियन क्रिकेट सीरीज में इतिहास रच दिया। अरिथरन वसीकरण ने कोलन चैलेंजर्स के खिलाफ खेलते हुए ईसीएस टी10 क्रेफेल्ड में छह गेंदों मे 6 छक्के जड़े। 34 साल के वसीकरण ने बेयर उर्डिंगेन बूस्टर्स की तरफ से खेलते हुए ये कारनामा किया। इसी के साथ वो उस खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने 6 गेंदों में 6 छक्के जड़े हैं।
अरिथरन वसीकरण ने मैच के पांचवें ओवर में आयुष शर्मा के ओवर में छह छक्के जड़े। उन्होंने उनके ओवर में मैदान के चारों तरफ शॉट लगाकर 36 रन बटोरे। उन्होंने कोलन चैलेंजर्स के खिलाफ 25 गेंदों मे 61 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में सात छक्के और 3 चौके जड़े। आठवें ओवर में वसीकरण को श्रीनिवास नरेश कुमार ने आउट किया। वसीकरण ने अपनी तूफानी पारी की बदौलत टीम को जीत दिलाई।
अरिथरन वसीकरण की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत उनकी टीम ने 10 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाए। अपनी तूफानी पारी की बदौलत वसीकरण ईसीएस टी10 क्रेफेल्ड में सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में 7 वें स्थान से तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में अभी तक 7 मैचों में 161 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 180 का रहा है। एक ओवर में 6 छक्के लगाने वालों में वेस्टइंडीज के महान ऑलराउंडर गैरी सोबर्स, रवि शास्त्री, युवराज सिंह, हर्शल गिब्स,जॉडर्न क्लार्क, कीरोन पोलार्ड, रवींद्र जडेजा प्रमुख हैं।