भारत में कोरोना के नए मामलों और मौतों के आंकड़ों में उतार-चढ़ाव जारी है। देश में बुधवार को भले ही एक दिन में कोरोना से होने वाली मौतों के मामलों ने दुनियाभर का रिकॉर्ड तोड़ा दिया, मगर आज यानी गुरुवार को इसमें राहत देखने को मिल रही है। देश में गुरुवार को कोरोना से होने वाली मौतों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है और बीते 24 घंटे में 3,880 लोगों की जानें गईं हैं। जबकि बुधवार को 24 घंटों में यही आंकड़ा 4,529 था, जो दुनियाभर में इस अवधि की सर्वाधिक संख्या है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 276,261 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इसी दौरान कोविड19 महामारी से 3,880 लोगों ने जान गंवाई है। सबसे अच्छी बात यह रही कि गुरुवार को नए मामलों से अधिक इससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या रही। इस दौरान करीब 368788 लोग कोरोना से ठीक हुए। 15 मई के बाद यह पहली बार है जब एक दिन में कोरोना से मरने वालों की संख्या 4 हजार से नीचे गई है।
फिलहाल, देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 25771405 पार कर चुकी है, जबकि इनमें से एक्टिव केसों की संख्या 3125140 है। देश में कोरोना महामारी से अब तक 22348683 लोग ठीक हो चुके हैं और करीब 287156 लोग काल के गाल में समा चुके हैं। भारत में सबसे अधिक तबाही महाराष्ट्र में देखने को मिल रही है। यहां कोरोना से होने वाली मौतों का कुल आंकड़ा 84371 पार कर चुका है।
भारत में बुधवार को कोरोना से अब तक सबसे अधिक मौत हुई है। इसके पहले एक दिन में सर्वाधिक मौत का रिकॉर्ड अमेरिका में दर्ज किया गया था। अमेरिका में दूसरी लहर के दौरान 12 जनवरी को 4468 मौतें हुईं थीं, जो इसके पहले तक दुनिया का सर्वाधिक आंकड़ा था। दुनिया के 40 फीसदी से ज्यादा नए कोरोना मामले हर दिन भारत में दर्ज किए जा रहे हैं, वहीं दुनिया में हर तीसरी मौत भारत में हो रही है। देश में संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 2,83,248 हो गई है। विश्वभर में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 16.42 करोड़ से अधिक हो गई है और अब तक इस महामारी से 34.04 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
कोरोना जांच 32 करोड़ के पार:
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में अभी तक कुल 32,03,01,177 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है। इनमें से 20,08,296 नमूनों की जांच मंगलवार को की गई।
भारत में संक्रमण घटा पर दुनिया में सबसे ज्यादा : डब्ल्यूएचओ
भारत में पिछले एक हफ्ते में कोविड-19 के नए मामलों में 13 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। इसके बावजूद संक्रमण के नए मामले दुनियाभर में सबसे ज्यादा भारत में ही हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने यह बात कही है। डब्ल्यूएचओ को राष्ट्रीय अधिकारियों से 16 मई तक प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक पिछले सप्ताह दुनिया भर में नए मामलों और मौतों में लगातार कमी देखी गई। इस दौरान 48 लाख से कुछ अधिक नए मामले सामने आए और मौत के नए मामले 86,000 से नीचे रहे। पिछले से पिछले हफ्ते के मुकाबले यह क्रमश: 12 प्रतिशत और पांच प्रतिशत घटा है। भारत में 23,87, 663 नए मामले मिले जो उससे पिछले हफ्ते की तुलना में 13 प्रतिशत घटे हैं। मौत के सर्वाधिक साप्ताहिक नए मामले भी भारत से ही सामने आए हैं और 27,922 मौतें दर्ज की गईं। भारत में प्रति एक लाख आबादी पर दो नए मरीजों की मौत हो रही है, यह चार प्रतिशत वृद्धि है।
भारत के मुकाबले अमेरिका में संक्रमण और मौतें कम:
अमेरिका के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या के लिहाज से सबसे ज्यादा प्रभावित देश भारत ही है। अमेरिका में संक्रमण से अब तक 6,01,330 मौतें हो चुकी हैं, लेकिन अब यहां हर दिन एक हजार से कम मौतें हो रही हैं। अमेरिका में 24 घंटों के दौरान संक्रमण के केवल 27506 नए मामले दर्ज किए गए जबकि 733 लोगों की मौत हुई। फिलहाल अमेरिका में कुल संक्रमितों की संख्या 33,774,945 है, जबकि भारत में इस अवधि में 2,67,334 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,54,96,330 हो गई।
ब्राजील मौत के मामले में भारत से आगे
दुनिया में कोरोना से मौत के मामले में ब्राजील दूसरे स्थान पर और भारत तीसरे स्थान पर है। ब्राजील में संक्रमण एक बार फिर बढ़ने के कारण पिछले 24 घंटों में 74,279 नए मामले मिलने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1.57 करोड़ हो गई। इस दौरान 2517 मौतें होने से महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ बढ़कर 4.39 लाख को पार कर गया। ब्राजील में 6 अप्रैल,2021 को एक दिन के भीतर 4211 मौतें हुईं थी, जो वहां एक दिन में मौत की सर्वाधिक संख्या है।
मई में किस तरह कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव हुआ है, इन आंकड़ों से समझिए।
19 मई 2021: 276,261 नए केस और 3,880 मौतें
18 मई 2021: 267,174 नए केस और 4,525 मौतें
17 मई 2021: 263,045 नए केस और 4,340 मौतें
16 मई 2021: 281,860 नए केस और 4,092 मौतें
15 मई 2021: 310,822 नए केस और 4,090 मौतें
14 मई 2021: 326,123 नए केस और 3,879 मौतें
13 मई 2021: 343,288 नए केस और 3,999 मौतें
12 मई 2021: 362,406 नए केस और 4,126 मौतें
11 मई 2021: 348,529 नए केस और 4,200 मौतें
10 मई 2021: 329,517 नए केस और 3,879 मौतें
9 मई 2021: 366,499 नए केस और 3,748 मौतें
8 मई 2021: 409,300 नए केस और 4,133 मौतें
7 मई 2021: 401,326 नए केस और 4,194 मौतें
6 मई 2021: 414,433 नए केस और 3,920 मौतें
5 मई 2021: 412,618 नए केस और 3,982 मौतें
4 मई 2021: 382,691 नए केस और 3,786 मौतें
3 मई 2021: 355,828 नए केस और 3,438 मौतें
2 मई 2021: 370,059 नए केस और 3,422 मौतें
1 मई 2021: 392,562 नए केस और 3,688 मौतें