ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कथित कालाबाजारी के आरोपी दिल्ली के मशहूर खान चाचा रेस्टोरेंट के मालिक नवनीत कालरा के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। ईडी ने बताया कि दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर ईसीआईआर फाइल की गई है। आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ने नवनीत कालरा को बीते रविवार को गिरफ्तार कर लिया था।
वहीं, बुधवार को दिल्ली क्राइम ब्रांच नवनीत कालरा को गुरुग्राम स्थित उस फार्म हाउस में लेकर गई जहां वह फरारी के बाद जाकर छिपा था। यह फार्म हाउस के उसके ससुर का है। यहां पुलिस ने करीब घंटे भर तलाशी ली। मंगलवार को भी पुलिस उसके तीनों रेस्तरां – दयाल ऑप्टिकल्स व ओखला स्थित कार्यालय समेत पांच जगहों पर लेकर गई थी। वहीं उसके पास से बरामद किए गए दोनों मोबाइल व लैपटॉप जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजे गए हैं।
जमाखोरी पर नहीं दे रहा जवाब
क्राइम ब्रांच ने यह भी बताया कि उसके सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर पहुंच तलाशी लेने के अलावा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की जमाखोरी व कालाबाजारी को लेकर पूछताछ की गई तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पा रहा है। इसलिए उससे पूछताछ कर उसकी और उसके पूरे नेटवर्क की भूमिका की जांच की जा रही है।
कालरा पर आरोप लगाया गया है कि उसने प्रत्येक कंसंट्रेटर के बदले में उसने 35 से 50 हजार के बीच का लाभ कमाया। उसने करीब 14 से 15 हजार में खरीदे गए कंसंट्रेटर के 70 से 75 हजार रुपये तक चार्ज किए। पुलिस ने कहा कि अक्टूबर के बाद से, उन्होंने लगभग 7,500 मशीनें खरीदी और उसे बेचा। 5 व 6 मई को उसके रेस्तरां में छापेमारी कर कंसंट्रेटर बरामद किए थे।