भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि अगर इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) 2021 के बचे हुए मैच टी20 वर्ल्डकप के बाद होते हैं तो ज्यादातर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इसमें नहीं खेलेंगे। आईपीएल 2021 के बायो बबल में कोरोना की एंट्री के बाद आईपीएल 14 को स्थगित कर दिया गया था। पैट कमिंस, डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ जैसे दिग्गज खिलाड़ी आईपीएल 2021 में अलग-2 टीम में खेल रहे थे।
आकाश चोपड़ा ने अपने यू ट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए वीडियो में कहा कि एशेज ट्रॉफी 8 दिसंबर से शुरू हो रही है। उन्होंने कहा कि इससे ठीक पहले टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल के होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि नवंबर के पहले और दूसरे हफ्ते में फाइनल होने की संभावना है। इसके ठीक बाद 27 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान के साथ एक टेस्ट मैच खेलना है। उन्होंने कहा कि इसकी वजह सख्त क्वारंटाइन है।
कोविड काल में इसे मानना ही होगा। ऐसे में अगर ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचती है तो उसे अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने के लिए तुरंत अपने देश लौटना होगा। ऐसे में अगर आईपीएल 2021 के बाकी मैच इसके ठीक बाद होते हैं तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी इसके लिए उपलब्ध नहीं होंगे, खासकर टेस्ट मैच खेलने वाले।
उन्होंने आगे कहा कि ऑस्ट्रेलिया के 19 खिलाड़ी इस लीग में हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि डेविड वॉर्नर की नहीं होने से हैदराबाद को नुकसान होगा। तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड सीएसके की तरफ से नहीं खेल पाएंगे। स्टीव स्मिथ दिल्ली कैपिटल्स के लिए नहीं खेल सकेंगे। पैट कमिंस केकेआर की तरफ से नहीं खेल पाएंगे। उन्होंने कहा कि कोविड 19 को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया बड़ा दल टेस्ट सीरीज के लिए चुन सकता है। ऐसे में कई और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इसमें हिस्सा नहीं ले पाएंगे। एडम जैम्पा, मार्कस स्टोइनिस और मिशेल मार्श को टेस्ट टीमे में जगह मिल सकती है। आकाश ने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स, केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद को इसका सबसे ज्यादा नुकसान होगा।







