महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के नए मामलों में बेशक कमी देखने को मिल रही है, मगर मौत के आंकड़े जिस रफ्तार से बढ़ रहे हैं, ऐसे हालात में बिल्कुल ही यह नहीं कहा जा सकता है कि महाराष्ट्र में कोरोना अब कंट्रोल हो गया है। यह सच है कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के नए मामले कुछ दिन पहले की तुलना में काफी कम हो गए हैं, पर मौत के बढ़ते आंकड़े अभी टेंशन देने वाले हैं। महाराष्ट्र में 13 मई को जब 42 हजार से अधिक कोरोना केस आए थे, तब उस दिन 850 लोगों की मौतें हुई थीं। मगर आज यह आंकड़ा उलट गया है। मंगलवार को महाराष्ट्र में 28 हजार के करीब केस आए, मगर मौत का आंकड़ा बढ़कर 1291 पहुंच गया।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 28,438 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 54,33,506 हो गई है। इस दौरान 52,898 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। अभी तक कुल 49,27,480 लोग बीमारी से ठीक हो चुके हैं। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 83 हजार पार कर चुकी है। वहीं, अभी भी महाराष्ट्र में 4,19,727 लोग हैं, जिनका या तो होम क्वारंटाइन या फिर अस्पतालों में कोरोना का इलाज चल रहा है।
अगर महाराष्ट्र में कोरोना से होने वाली मौतों के पिछले 6 दिनों के आंकड़ों पर गौर करें तो हम पाएंगे कि राज्य में कोरोना के नए मामलों में कमी तो आई है, मगर मौतों का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। यानी कम केसों के साथ ही कोरोना अब अधिक तबाही मचा रहा है। देश के स्तर पर भी देखें तो यही ट्रेंड देखने को मिल रहा है। भारत में भी कोरोना केस के मामलों में कमी आ रही है, मगर मौतों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है।
महाराष्ट्र में कैसे बढ़ता जा रहा है मौत का ग्राफ
18 मई 2021: कोरोना वायरस से 1291 लोगों की जानें गई हैं। वहीं 28438 नए केस मिले हैं। मौतों के मामले में बीते दिन की तुलना में करीब 29 फीसदी से अधिक का उछाल है।
17 मई 2021: इस दिन 1000 लोगों की मौतें हुई हैं, जबकि कोरोना के महज 26 हजार ही नए केस मिले।
16 मई 2021: इस दिन कोरोना वायरस के 34 हजार से अधिक नए केस सामने आए थे, मगर मौतों की संख्या में कमी देखने को मिली थी। 16 मई को 974 लोगों की जानें गईं।
15 मई 2021: इस दिन भी कोरोना के नए मामले करीब 34 हजार थे, मगर मौतों की संख्या में गिरावट देखने को मिली और 960 मौतें दर्ज हुईं।
14 मई 2021: 14 मई को 39 हजार से अधिक कोरोना केस सामने आए थे, मगर मौत का आंकड़ा गिरकर 695 पर आ पहुंचा था।
13 मई 2021: इस दिन 42 हजार से अधिक नए केस मिले थे, मगर मौतें 850 ही दर्ज की गई थीं।
इस तरह से आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि महाराष्ट्र में जब कोरोना अपने पीक पर था तो मौत के मामले कम आ रहे थे, मगर अब जब कोरोना के नए केस कम आ रहे हैं तो मौतों का ग्राफ बढ़ रहा है। इधर, कोरोना के इतर ब्लैक फंगस के मामले भी राज्य में लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं।