बिहार के भागलपुर जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के असानंदपुर स्थित राजकीय उर्दू प्राथमिक विद्यालय के पास मो. असलम के घर की छत पर शनिवार की शाम लगभग चार बजे भीषण बम विस्फोट हुआ। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि उस घर की छत और दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। आसपास के कई घरों को भी नुकसान हुआ।
कुछ मीटर की दूरी पर स्थित घरों की खिड़कियां और दरवाजे भी क्षतिग्रस्त हो गये। विस्फोट से दीवार का कुछ भाग गिर गया। दीवार गिरने से असलम के भतीजे नासिर को हल्की चोट लगने की बात स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताई है। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची। विस्फोट कैसे हुआ यह पता नहीं चल सका है। कर्ई बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है। बम विस्फोट से हुई तेज आवाज के बाद आसपास के लोग वहां इकट्ठा हो गये। पुलिस ने असलम के बेटे आजाद और दामाद सरवर से वहां पूछताछ करने के बाद उन्हें तातारपुर थाना लेकर गयी। आजाद का कहना था कि वे लोग दोपहर का भोजन करने के बाद ग्राउंड फ्लोर पर सो रहे थे। अचानक तेज आवाज हुई। उसके बाद वे लोग छत पर गये तो देखा कि वहां विस्फोट हुआ था। हालांकि वे लोग विस्फोट का कोई कारण नहीं बता पा रहे हैं।
बहनोई एक बजे आया और चार बजे हुआ विस्फोट
आजाद ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसका बहनोई चंपानगर का रहने वाला मो. सरवर शनिवार को दोपहर में लगभग एक बजे आया था। सरवर के वहां पहुंचने के लगभग तीन घंटे बाद विस्फोट हो गया। पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है। हालांकि पूछताछ में अभी तक कुछ संदिग्ध बातें सामने नहीं आयी हैं पर जांच जारी है
पुलिस की मानें तो इन बिंदुओं पर की जा रही घटना की जांच
– बम को छत पर फेंका नहीं गया बल्कि वहां रखे विस्फोटक से विस्फोट हुआ है, यह कैसे हुआ
– किसने वहां पर विस्फोटक रखा, भीषण विस्फोट के लिए मटेरियल कहां से आया
– क्या वहां पर कोई बम बनाने की कोशिश कर रहा था, उसके लिए विस्फोटक रखा था
– जिसके घर की छत पर विस्फोट हुआ, उसकी किसी से कोई दुश्मनी तो नहीं
– किसी बदमाश ने दहशत फैलाने के लिए तो विस्फोट तो नहीं कराया
आजाद ने अपने घर की छत पर विस्फोट को लेकर अज्ञात के खिलाफ विवि थाना में केस दर्ज कराया है। मामले की जांच की जा रही है। यह घटना कैसे हुई, क्या कारण है और कौन इसके पीछे है, इन सब बिंदुओं पर जांच की जा रही है।