भारत में SUV गाड़ियों की डिमांड बढ़ती जा रही है। जो ग्राहक फुल साइज एसयूवी नहीं खरीद सकते, उनके लिए बाजार में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के भी ढेरों ऑप्शन मौजूद हैं। यही वजह है कि देश में यह सबसे तेजी से बढ़ रहा सेगमेंट बन गया है। अगर आप भी एक छोटी एसयूवी (sub-compact SUV) खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो इसके लिए जरूरी नहीं कि आपको मोटी रकम खर्च करनी पड़े। आज हम आपको 7 लाख से कम में मिलने वाली सब-कॉम्पैक्ट SUV के बारे में बता रहे हैं।
renault kiger
Renault Kiger
रेनो काइगर सबसे सस्ती सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है। इसकी कीमत 5.45 लाख रुपये से शुरू होती है और 9.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। मई में इस कार की कीमत में 33,000 रुपये तक का इजाफा हुआ था। हालांकि बेस वेरिएंट की कीमत नहीं बदली गई। इसमें 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (72PS/96Nm) और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (100PS/160Nm) मिलते हैं। 7 लाख (एक्स-शोरूम) से कम में आपको कार के कुल 8 वेरिएंट (नॉन-टर्बो) मिल जाएंगे।
nissan magnite bookings
Nissan Magnite
निसान मैग्नाइट में भी रेनो काइगर वाला ही इंजन मिलता है। अप्रैल में इस कार ने 50 हजार बुकिंग का आंकड़ा पार कर लिया था। कार की कीमत 5.59 लाख रुपये से शुरू होती है, और 9.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। 7 लाख (एक्स-शोरूम) से कम में आपको कार के कुल 3 वेरिएंट मिल जाएंगे। निसान मैग्नाइट में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 16-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स, LED DRL के साथ एलईडी हेडलैंप और रियर एसी वेंट के साथ ऑटो एसी जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।
2021 kia sonet
Kia Sonet
यह तीसरी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जिसे आप 7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम में खरीद सकते हैं। कार की कीमत 6.79 लाख रुपये से शुरू होती है, और 13.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। 7 लाख से कम में आपको इसका सिर्फ बेस वेरिएंट 1.2 HTE ही मिल पाएगा। इस वेरिएंट में 1197 cc का इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। यह इंजन 81.86bhp की पावर और 115nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस वेरिएंट में आपको ईबीडी के साथ एबीएस, डुअल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, 15 इंच के स्टील व्हील, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs, टिल्ट-एडजस्टेबल स्टीयरिंग, फ्रंट पावर विंडो, मैनुअल एसी, रियर एसी वेंट, फ्रंट और रियर USB चार्जिंग पोर्ट, फैब्रिक अपहोल्स्ट्री और ऑल-ब्लैक इंटीरियर मिल जाता है।