हरियाणा में जींद के नागरिक अस्पताल में फ्लू कॉर्नर के निकट बुधवार रात महिला बाथरूम में नवजात बच्ची पड़ी मिली। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि सामान्य अस्पताल में फ्लू कॉर्नर के निकट बीती देर रात बाथरूम में कपड़े में लिपटी नवजात बच्ची मिली। इमरजेंसी में ड्यूटीरत नर्सिंग स्टाफ व गार्ड मौके पर पहुंचे और नवजात बच्ची को शिशु नर्सरी में पहुंचाया गया। घटना की सूचना पाकर सिविल लाइन थाना पुलिस तथा चाइल्ड वेल्फेयर कमेटी के पदाधिकारी सामान्य अस्पताल पहुंचे।
अस्पताल सूत्रों के अनुसार, नवजात बच्ची का जन्म लगभग तीन दिन पहले हुआ है। संभवत: बच्ची का जन्म अस्पताल में नहीं, घर में हुआ है। जब सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया तो देखा गया कि एक महिला नवजात बच्ची को बाथरूम में छोड़कर गई है। महिला के साथ दो व्यक्ति भी थे, एक बाहर बाइक के साथ खड़ा था तो दूसरा महिला पर नजर बनाए हुए था।सिविल लाइन थाना पुलिस ने स्टाफ नर्स शर्मिला की शिकायत पर महिला समेत तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चाइल्ड वेल्फेयर कमेटी के चेयरमैन नरेंद्र अत्री ने बताया कि बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है। फिलहाल बच्ची को शिशु नर्सरी में दाखिल करवाया गया है। पुलिस के अनुसार सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश की जाएगी।