मारुति सुजुकी अपनी पॉप्युलर हैचबैक कार स्विफ्ट (Swift) की नई जेनरेशन पर काम कर रही है। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नई स्विफ्ट ग्लोबल मार्केट में जुलाई 2022 में आ सकती है। वहीं, भारतीय बाजार में इसे 2022 के आखिरी तक लॉन्च किया जाएगा। इस बारे में फिलहाल कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। बता दें कि वर्तमान जेनरेशन वाली स्विफ्ट को 2017 के शुरुआत में लॉन्च किया गया था। यानी यह करीब 4 साल पुरानी हो चुकी है।
बदल जाएगा स्विफ्ट का प्लेटफॉर्म
रिपोर्ट की मानें तो नई-जेनरेशन स्विफ्ट हैचबैक कंपनी के HEARTECT प्लेटफॉर्म के नए वर्जन पर आधारित होगी। इस नए प्लेटफॉर्म के जरिए स्विफ्ट में ओवरऑल स्टेबिलिटी, सेफ्टी और हैंडलिंग बेहतर हो जाएगी। भारत में आने वाली स्विफ्ट को माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ लाया जा सकता है। इसमें वर्तमान 12 वॉल्ट सेटअप की जगह 48-वॉल्ट का सेटअप लगाया जाएगा, जिससे कार का माइलेज और परफॉर्मेंस दोनों बेहतर हो जाएंगे।
कार में पहले की ही तरह 1.2 लीटर K12 डुअलजेट पेट्रोल इंजन मिलता रहेगा। कंपनी ने इसी साल स्विफ्ट में यह इंजन अपडेट किया है। इंजन 89bhp की पावर 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कार के डायमेंशन में भी बहुत थोड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। भारत में वर्तमान स्विफ्ट की कीमत 5.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नेक्स्ट जेनरेशन सुजुकी स्विफ्ट मौजूदा मॉडल की तुलना में काफी हल्की होगी। यह एक स्पोर्ट्स-स्पेसिफिक ट्यून्ड सस्पेंशन सिस्टम और हाई-परफॉर्मेंस डुअल-सेंसर ब्रेक सपोर्ट से लैस होगी। हैचबैक में बड़ा टचस्क्रीन डिस्प्ले, स्प्लिट हेडलैम्प सेटअप और एलईडी डीआरएलएस जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।