कोरोना संक्रमण के बीच भी दिल्लीवाले लापरवाही से बाज नहीं आ रहे है। लॉकडाउन में कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर मई के पहले सात दिन में ही दिल्लीवालों ने तीन करोड़ से अधिक का जुर्माना भरा है। यही नहीं 212 लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज किया गया है। सभी को कोविड नियमों के अलग-अलग नियमों के उलल्घन को लेकर कार्रवाई की गई है।
जिला प्रशासन की ओर से दिल्ली में 1 से 7 मई के बीच कुल 16 हजार 343 लोगों का चालान किया। उसमें 189 लोगों पर एफआईआर केस दर्ज करके 3.01 करोड़ रूपये जुर्माना वसूला है। इसी तरह स्थानीय निकाय की सर्विलांस टीम ने 979 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करके 23 एफआईआर दर्ज किया और उनसे 9.49 लाख रूपये जुर्माना वसूला। इस तरह कुल 17 हजार 322 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करके 3.10 करोड़ रूपये जुर्माना वसूला गया।
दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक इसमें पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई शामिल है। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई मास्क नहीं लगाने, सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने और लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने पर किया गया है। आगे भी यह कड़ाई जारी रहेगी।