दिल्लीवासियों को आज से भीषण गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग का अनुमान है कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते बुधवार से बदलाव देखने को मिलेगा। अगले तीन दिनों में बीच-बीच में तेज हवाओं के साथ छींटे पड़ने के आसार हैं। वहीं, मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम पारा 40 डिग्री के पार चला गया।
दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में मंगलवार की सुबह से ही तेज चमकदार सूरज निकला रहा। दिन चढ़ने के साथ ही धूप भी तेज हो गई। दोपहर के समय लोगों को खासी गर्मी का सामना करना पड़ा। रविवार की शाम को दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हुई थी। इसके चलते सोमवार के दिन गर्मी में तेजी से इजाफा नहीं हुआ था। दिल्ली के सफदरजंग मौसम केन्द्र में सोमवार के दिन अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस रहा था। लेकिन, मंगलवार के दिन इसमें लगभग तीन डिग्री का इजाफा हुआ। सफदरजंग में अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है। वहीं, न्यूनतम तापमान 24.1 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से एक डिग्री कम है।
मौसम विभाग का अनुमान है कि सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के चलते बुधवार से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। अगले तीन दिनों में बीच-बीच में तेज हवाओं के साथ छींटे पड़ने का अनुमान है। इसके चलते अधिकतम तापमान के चालीस डिग्री से नीचे ही रहने का अनुमान है। वहीं, तेज हवाओं और बूंदाबांदी के चलते दिल्ली की हवा साफ-सुथरी बनी हुई है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक मंगलवार दिन में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 151 के अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को मध्यम श्रेणी में रखा जाता है। सफर का अनुमान है कि अगले तीन दिनों के बीच वायु गुणवत्ता का स्तर इसी के आसपास रहेगा। बीच-बीच में किसी खास हिस्से में धूल भरी आंधी के चलते धूल कणों की ज्यादा हो सकती है। लेकिन, कुछ देर बाद इसके शांत हो जाने की संभावना है।