श्रीलंकाई क्रिकेट टीम को 23 मई से 28 मई के बीच बांग्लादेश में तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए बुधवार को श्रीलंकाई टीम का ऐलान हुआ, जिसमें कुछ चौंकाने वाले बदलाव देखने को मिले। दिमुथ करुणारत्ने को कप्तानी से तो हटाया ही गया है, साथ ही उनको टीम में भी जगह नहीं मिली है। कुसल परेरा को टीम की कमान सौंपी गई है, जबकि कुसल मेंडिस उप-कप्तान होंगे।
परेरा ने श्रीलंका की तरफ से 101 वनडे, 22 टेस्ट और 47 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उन्हें दिमुथ करुणारत्ने की जगह कप्तान बनाया गया है। करुणारत्ने के अलावा सीनियर ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज, टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज लाहिरु तिरिमाने और विकेटकीपर दिनेश चंडीमल को टीम से बाहर कर दिया गया है। टीम में कई नए चेहरे शामिल किए गए हैं।
टीम 16 मई को बांग्लादेश रवाना होगी और ढाका में 23, 25 और 28 मई को तीन वनडे मैच खेलेगी। टीम इस प्रकार है: कुसल परेरा (कप्तान), कुसल मेंडिस, दनुष्का गुणातिलक, धनंजय डिसिल्वा, पथुम निसांका, दासुन शनाका, एशेन बंडारा, वानिन्दु हसरंगा, इसुरु उदाना, अकिला धनंजय, निरोशन डिकवेला, दुष्मंता चमीरा, रमेश मेंडिस, असिता फर्नांडो, लक्षण संदाकन, चामिका करुणारत्ने, बिनुरा फर्नांडो, और शिरन फर्नांडो।