Mahindra XUV900 Details: देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Mahindra अपने व्हीकल लाइन-अप को अपडेट करते हुए नई कूपे एसयूवी XUV900 को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने हाल ही में कुछ नए नामों को रजिस्टर करवाया है, जिन्हें निकट भविष्य में नए मॉडलों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। एक तरफ कंपनी धीमीं बिक्री वाली गाड़ियों को फेज आउट कर रही है वहीं दूसरी ओर नए मॉडलों को पोर्टफोलियो में शामिल किए जाने की तैयारी हो रही है।
ऑटोकार में छपी रिपोर्ट के अनुसार अब महिंद्रा अपनी नई कूपे एसयूवी XUV900 को जल्द ही बाजार में लॉन्च करेगी। कंपनी ने बीते दिनों XUV सीरीज में चार नामों को रजिस्टर किया है, जिसमें ये आने वाली कूपे एसयूवी भी शामिल है। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इस नई एसयूवी को साल 2024 तक बाजार में बिक्री के लिए लॉन्च किया जा सकता है, हालांकि इसके बारे में कंपनी की तरफ से आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।
5 साल पहले से हो रही है तैयारी:
नई कूपे एसयूवी को लेकर महिंद्रा ने तकरीबन 5 साल पहले ही अपने इरादे साफ कर दिए थें। कंपनी ने साल 2016 में ऑटो एक्सपो के दौरान अपनी कूपे SUV के आइडिया को शोकेस किया था। उस दौरान कंपनी ने अपनी Mahindra Aero कॉन्सेप्ट को पेश किया था, जिसका डिजाइन XUV500 से प्रेरित था। लेकिन अब ये आने वाली नई कूपे एसयूवी का डिजाइन XUV700 से प्रेरित होगा। मीडिया रिपोर्ट्स में इसकी एक रेंडरिंग तस्वीर भी साझा की गई है, जिसमें इसके पिछले हिस्से के रूफलाइन को स्लोपी बनाया गया है। फीचर्स और इंजन क्षमता:
ऐसा माना जा रहा है कि नई XUV900 में कंपनी उन्हीं फीचर्स और तकनीक का इस्तेमाल कर सकती है, जो कि XUV700 में देखने को मिलेगा। इसके अलावा इसमें 5 सीटों के साथ बड़ा केबिन भी दिया जाएगा, जो कि कार के भीतर बेहतर स्पेस प्रदान करेगा। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया जाएगा, जिसे एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो से कनेक्ट कर सकते हैं।
अन्य फीचर्स के तौर पर इसमें LED लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, वेंटिलेशन सिस्टम के साथ पावर्ड सीट और लेवल 1 ऑटोनॉमस टेक्नोलॉजी को शामिल किया जा सकता है। इसमें कई एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) और लेन चेंज एसिस्ट जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते हैं।
फीचर्स और इंजन क्षमता:
ऐसा माना जा रहा है कि नई XUV900 में कंपनी उन्हीं फीचर्स और तकनीक का इस्तेमाल कर सकती है, जो कि XUV700 में देखने को मिलेगा। इसके अलावा इसमें 5 सीटों के साथ बड़ा केबिन भी दिया जाएगा, जो कि कार के भीतर बेहतर स्पेस प्रदान करेगा। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया जाएगा, जिसे एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो से कनेक्ट कर सकते हैं।
अन्य फीचर्स के तौर पर इसमें LED लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, वेंटिलेशन सिस्टम के साथ पावर्ड सीट और लेवल 1 ऑटोनॉमस टेक्नोलॉजी को शामिल किया जा सकता है। इसमें कई एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) और लेन चेंज एसिस्ट जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते हैं।