कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने पूरे देश में हाहाकार मचा रखा है। देश में सबसे ज्यादा नुकसान झेल रहे राज्य महाराष्ट्र की हालत लंबे समय से खराब बनी हुई है। राज्य में हर रोज हजारों की संख्या में कोरोना के नए मामले आ रहे हैं और सैकड़ों लोगों की जानें जा रही हैं। देश में मरने वालो की हालत ये हो गई है कि मरने के बाद अंतिम संस्कार करने के लिए भी श्मशान में जगह नहीं मिल पा रही है। जिसके देखते हुए महाराष्ट्र के नासिक में एक ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया गया है जिसके जरिए ऑनलाइन श्मशान बुक किए जा सकेंगे और खोज जा सकेंगे।
नासिक म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने एक ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया, जिससे लोगों को पास के श्मशान को बुक करने और खोजने में मदद मिली। एक अधिकारी ने कहा, “यह पोर्टल उपयोगकर्ता के अनुकूल है जो किसी व्यक्ति को निकटतम श्मशान में अंतिम संस्कार के लिए स्थान और समय स्लॉट चुनने में मदद करता है।”बता दें कि पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में कोरोना के 54 हजार मामले सामने आए हैं और 898 लोगों की मौत हो चुकी है, महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 54022 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4996758 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि संक्रमण से 898 मरीजों की मौत हो गयी। राज्य में अब तक 74413 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में एक दिन पहले संक्रमण के 62194 मामले आए थे।