भारत में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) के 14वें सीजन को कोरोना वायरस के बढ़ते केस के बाद बीते मंगलवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। अब तक इस बात पर कोई सहमति नहीं बनी है कि बायो बबल में आखिर कैसे वायरस की एंट्री हो गई। इस मुद्दे पर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली भी कह चुके हैं कि इस बार किसी तरह का कोई नियम नहीं तोड़ा गया है। इस पूरे मुद्दे पर भारत के पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे आकाश चोपड़ा ने अपनी राय रखते हुए बताया है कि क्यों यूएई के मुकाबले भारत में आईपीएल कराने में बोर्ड को परेशानी हुई।
आकाश ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि, ‘मैं सौरव गांगुली का इंटरव्यू देख रहा था और उसके बाद सबसे पहले मेरे मन में हवाई यात्रा की बात आई। हवाई यात्रा कोरोना काल में सबसे बड़ी परेशानी बनकर उभरी है।’ उन्होंने पिछले साल यूएई में हुए आईपीएल को लेकर कहा कि, ‘उस समय हवाई यात्रा नहीं हुई थी और सभी टीमें एक मैदान से दूसरे मैदान पर जाने के लिए रोड़ से ही सफर किया करती थीं।’
आकाश ने कहा कि, ‘पिछले साल यूएई में कोरोना के मामले आईपीएल के पक्ष में थे, लेकिन इस साल भारत में यह नजारा एकदम उलटा है। भारत में जैसे-जैसे आईपीएल आगे बढ़ा, वैसे-वैसे कोरोना के मामले पूरे देश में लगातार बढ़ते चले गए।’ आकाश ने इस साल आईपीएल के दौरान ज्यादा मैदानों को लेकर भी समस्या जताई। उन्होंने कहा कि अगर आप प्रैक्टिस करने के लिए एक से अधिक मैदानों पर जाओगे और मैदानकर्मी क्वारंटाइन में नहीं रहेंगे तो दिक्कतों का सामना करना ही पड़ेगा।
उन्होंने इसके लिए रोशनारा और पालम जैसे मैदानों का उदाहरण लिया और कहा कि यहां के मैदानकर्मी मैदान पर रुकते नहीं हैं। आकाश ने आखिर में एक से ज्यादा शहरों में आईपीएल आयोजित कराने पर भी निराशा जताई। उन्होंने कहा कि अगर आप एक से दूसरे शहर में लगातार ट्रैवल करते हो और होटलों में ठहरते हो तो बायो बबल को बनाए रखना काफी मुश्किल हो जाता है।